ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तानी टेस्ट टीम घोषित:शान मसूद नए कप्तान; बाबर-शाहीन भी स्क्वॉड में, सीरीज 14 दिसंबर से होगी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। शान मसूद को टीम का नया कप्तान बनाया गया है, जबकि पूर्व कप्तान बाबर आजम और टी-20 टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी को 18 मेंबर्स की टीम में जगह दी गई है। भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस्तीफा दे दिया था।

पाकिस्तानी टीम को 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में 3 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 14 से 18 दिसंबर, दूसरा मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर और तीसरा सिडनी में 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा।

वहाब बोले- रऊफ ने नाम वापस लिया, यह पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट के लिए नुकसान
पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज ने टीम का ऐलान करते हुए कहा कि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ टेस्ट टीम का हिस्सा बनने से पीछे हट गए। इससे पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट को नुकसान होगा।

24 साल से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट नहीं जीता पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पिछले 24 साल से टेस्ट मैच नहीं जीती है। टीम ने कंगारुओं के घर में अब तक 37 टेस्ट खेले हैं। इनमें से 4 में टीम को जीत मिल, जबकि 26 मुकाबले गंवाए। 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर आखिरी जीत 1999 में मिली थी।

साइम अयूब और खुर्रम शहजाद पहली बार सिलेक्ट
टॉप ऑर्डर बैटर साइम अयूब और मीडियम पेसर खुर्रम शहजाद पहली बार टेस्ट टीम में चुने गए हैं। लेफ्टी बैटर अयूब ने 8 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 123.00 के स्ट्राइक रेट से 123 रन बनाए हैं, जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका एवरेज 46.47 का है। अयूब ने 14 फर्स्ट क्लास मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतक के सहारे 1069 रन बनाए।

दाएं हाथ के गेंदबाज खुर्रम पहली पर सीनियर नेशनल टीम में चुने गए हैं। वे 44 फर्स्ट क्लास मैचों में 135 विकेट हासिल कर चुके हैं। शहजाद की इकोनॉमी 3.58 की रही है।

फहीम अशरफ, मीर हमजा और मोहम्मद वसीम की वापसी
पाकिस्तानी टेस्ट टीम में फहीम अशरफ, मीर हमजा और मोहम्मद वसीम जूनियर की वापसी हुई है। बांए हाथ के तेज गेंदबाज और टी-20 टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी को भी टीम में शामिल हैं।

वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर ने छोड़ी कप्तानी
भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी। उसकी जगह शान मसूद को टेस्ट और शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया था। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम 9 में से 4 मैच ही जीत सकी और लीग स्टेज से बाहर हो गई।

वर्ल्ड कप के बाद टीम के टीम डायरेक्टर कोच मिकी आर्थर और चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। बाद में पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज और पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज को चीफ सिलेक्टर बनाया गया।