इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। निवेशक 23 नवंबर तक IPO के लिए बोली लगा सकेंगे। 4 दिसंबर को कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹30-₹32 तय किया है।
इसके अलावा कल चार IPO ओपन होंगे। इसमें टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, गंधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया लिमिटेड, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं। आइए सबसे पहले पांचों IPO का ग्रे मार्केट प्राइस और फिर इन कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।
टाटा टेक्नोलॉजीज का ग्रे मार्केट प्राइस सबसे हाई
इस हफ्ते ओपन होने वाले सभी IPO में से टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) सबसे हाई चल रहा है। investorgain.com में आज ओपन हुए इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड का GMP 18.75% चल रहा है।
जबकि टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का GMP 70%, गंधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया लिमिटेड का GMP 36.09%, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का GMP 3.57% और फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का GMP 19.74% चल रहा है।
1. इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 21 नवंबर को ओपन होगा। रिटेल निवेशक 23 नवंबर तक IPO के लिए बोली लगा सकेंगे। 4 दिसंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
इस IPO के जरिए कंपनी ₹2,150.21 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹1,290.13 के 403,164,706 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर्स ₹860.08 के 268,776,471 शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेंगे।