IPL 2021 Auction LIVE Updates: दर्जनों खिलाड़ियों की किस्मत 8 फ्रेंचाइजी के हाथ में

IPL 2021 Auction LIVE Updates: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ी की नीलामी के लिए मंच सज चुका है। अब से कुछ देर में चेन्नई में आइपीएल 2021 का ऑक्शन शुरू हो जाएगा, जिसमें कई दर्जन खिलाड़ियों पर बोली लगेगी और तमाम खिलाड़ियों की किस्मत खुलने वाली है। इस बार नीलामी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने 292 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया था, लेकिन ऑक्शन से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने अपना नाम वापस ले लिया था। ऐसे में 291 खिलाड़ियों पर ही बोली लग सकती है। आइपीएल 2021 की नीलामी भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे शुरू हो जाएगी।