हरियाणा में रेल नेटवर्क विस्तार के लिए कमेटी गठित:7 विभागों को दी गई जिम्मेदारी; सिरसा-चंडीगढ़ कनेक्टिविटी की स्टडी शुरू

हरियाणा में रेल नेटवर्क विस्तार के लिए सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में 7 बड़े विभागों को शामिल किया गया है। इनमें टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, लोक निर्माण भवन और सड़क, उद्योग और वाणिज्य, हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम, हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन और हरियाणा इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी सहित महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी शामिल हैं।

4 घंटे में सिरसा से चंडीगढ़ पहुंचेंगे लोग
हरियाणा सरकार वर्तमान में सिरसा-चंडीगढ़ रेल कनेक्टिविटी के लिए स्टडी कर रही है, जिसमें विशेष रूप से नरवाना से उकलाना तक नई रेल लाइन के निर्माण पर फोकस किया जा रहा है। इसके साथ ही कुरूक्षेत्र में लगभग 10 किमी की दूरी वाली एक नई कॉर्ड लाइन के निर्माण पर भी बातचीत की जा रही है।

इसके अतिरिक्त कैथल एलिवेटेड ट्रैक के लिए कैथल स्टेशन के मूल्यांकन पर भी कार्य चल रहा है।

2077 करोड़ से इन परियोजनाओं पर हो रहा काम
परियोजना के भाग-ए में 2077 करोड़ रुपए की कुल परियोजना लागत के साथ धुलावट से बाडसा तक मुख्य लाइन 29.50 किमी का निर्माण शामिल है। इसमें भारतीय रेलवे नेटवर्क से 11.40 किमी की कनेक्टिविटी शामिल है। इनमें पातली में दिल्ली-रेवाड़ी लाइन और सुल्तानपुर में गढ़ी हरसरू-फारुखनगर लाइन के लिंक भी शामिल हैं।

एशियन इन्वेस्टमेंट बैंक ने परियोजना के भाग ए के लिए 128 मिलियन अमरीकी डॉलर का ऋण स्वीकृत किया है। जो इनके सफल निष्पादन के लिए एक महत्वपूर्ण वित्तीय समर्थन है।

2024 में तैयार हो जाएगा कुरुक्षेत्र एलिवेटेड ट्रैक
कुरूक्षेत्र एलिवेटेड ट्रैक परियोजना जो कि लगभग 225 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रही है, फरवरी 2024 तक पूरी हो जाएगी। हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की 26वीं निदेशक मंडल मीटिंग में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एशियन डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर बैंक के उच्च प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना का दौरा कर 126 किलोमीटर की नई ब्रॉड गेज डबल लाइन का ओवरहेड इक्विपमेंट के साथ प्रगति का आकलन किया है।