RSMSSB Stenographer Exam 2018: 21 मार्च को होगी शीध्रलिपिक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा, बोर्ड ने घोषित की परीक्षा तारीख

RSMSSB Stenographer Exam 2018: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी), जयपुर ने शीध्रलिपिक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2018 की तारीख की घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा आज, 18 फरवरी 2021 को जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा का आयोजन 21 मार्च 2021 को किया जाएगा। बोर्ड के नोटिस के अनुसार लिखित परीक्षा की योजना के अंतर्गत दो प्रश्नों का आयोजन तीन-तीन घंटे की दो पालियों में किया जाएगा, जो कि सुबह 8 बजे और दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगी। पहले सेशन में सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और राजस्थान का सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्नों का पेपर होगा और दूसरी पाली में सामान्य हिंदी और अंग्रेजी विषयों का पेपर आयोजित किया जाएगा।

एडमिट कार्ड जल्द

हालांकि, बोर्ड द्वारा राजस्थान स्टेनो परीक्षा 2018 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी किये जाने की तिथि की घोषणा फिलहाल नहीं की गयी है। फिर भी, उम्मीदवार राजस्थान स्टेनो परीक्षा 2018 एडमिट कार्ड के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट कर सकते हैं।

बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राज्य सरकार विभिन्न विभागों में स्टेनोग्राफ की कुल 1033 रिक्तियों के लिए भर्ती अधिसूचना 4 जुलाई 2018 को जारी की गयी थी। हालांकि, बाद में बोर्ड ने रिक्तियों की संख्या को 18 अगस्त 2020 को नोटिस जारी करते हुए बढ़ाकर 1155 किये जाने की घोषणा की गयी थी। इसके बाद बोर्ड द्वारा लंबित परीक्षाओं के लिए जारी कार्यक्रम के अंतर्गत शीध्रलिपिक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2018 की तारीख 21 मार्च 2021 प्रस्तावित की थी। इसके बाद परीक्षा की निश्चित तारीख की घोषणा की गयी।