यूपी के आगरा और झांसी में आज सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे ठंड और बढ़ गई। पर्यटकों को ताज का दीदार करने में परेशानी हुई। मौसम विभाग ने 21 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कहीं-कहीं पर बादलों की आवाजाही भी लगी रहेगी। लखनऊ , कानपुर, सहारनपुर ,मेरठ, अयोध्या , वाराणसी में आज सुबह से कोहरे के साथ बादल छाए हुए हैं। वहीं 8 °C के साथ सीजन की सबसे सर्द रात रिकॉर्ड किया गया है।
कानपुर, प्रयागराज, इटावा सहित 21 जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी और प्रयागराज में बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 5 दिनों तक छाएंगे बादल
CSA यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक, डा. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, कानपुर मंडल समेत यूपी के कई हिस्सों में 5 दिनों हल्के या मध्यम बादल छा रह सकते हैं। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की ओर से यूपी में प्रवेश कर चुका है। 27 नवंबर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है। हालांकि, बारिश की गतिविधियां बहुत तीव्र नहीं होंगी। ये सिस्टम अक्टूबर में पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ना शुरू करते हैं, और मार्च तक जारी रहते हैं, दिसंबर और जनवरी के दौरान ठंड बढ़ जाती है।
पश्चिमी विक्षोभ की हवाओं की गति में कमी हुई
उन्होंने बताया, 2 से 3 नवंबर तक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ भी पहाड़ों पर आते हैं। पिछले साल अक्टूबर और नवंबर के महीनों में पश्चिमी विक्षोभ की आवृत्ति और तीव्रता सामान्य से इस बार काफी कम रही है। पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियां सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का इंतजार कर रही हैं। यही कारण है कि उत्तर-पश्चिमी भारत में सामान्य सर्दी अभी ज्यादा नहीं हो रही है।
दिसंबर-जनवरी में तापमान दर्ज होगी गिरावट
मौसम वैज्ञानिक की मानें, तो क्लाइमेट चेंज के असर की वजह से मानसून में कभी लगातार बारिश हुई और कभी 15 दिनों तक नहीं हुई। ऐसा ही कुछ इस बार की सर्दियों में भी देखने को मिल सकता है। कई दिनों तक कड़ाके की ठंड होगी। कई दिनों तक सामान्य ठंड रहेगी। इसका मतलब ये है कि दिसंबर और जनवरी में भी तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।