दिसंबर मनोरंजन पसंद करने वालों के लिए बेहद खास होने वाला है। वहीं इस महीने की शानदार शुरुआत रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल और विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर से हो गई है। इस महीने जहां सिनेमाघरों में प्रभास की सालार और शाहरुख की डंकी रिलीज होने वाली है, वहीं OTT पर सुहाना खान की डेब्यू फिल्म द आर्चीज, पंकज त्रिपाठी की कड़क सिंह और मोहित रैन की फ्रीलांसर 1 स्ट्रीम होगी।