इजराइल-हमास का सीजफायर खत्म:इजराइली सेना ने गाजा में की बमबारी, अलकुद्स ने इजराइली शहरों पर हमला किया

इजराइल-हमास के बीच हफ्तेभर के सीजफायर के बाद फिर जंग शुरू हो गई है। हमास के कब्जे वाली गाजा पट्टी की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक- सीजफायर खत्म होने के बाद इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) के हमलों में 109 लोग मारे गए हैं। सैकड़ों लोग घायल हैं। BBC के मुताबिक- इन दावों की पुष्टि नहीं की जा सकती। जंग में अब तक 14 हजार 800 लोगों की मौत हुई है। इनमें 6 हजार बच्चे शामिल हैं।