संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत जींद में आज सैन भगत जयंती का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यअतिथि के तौर पर 12 बजे शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा जींद के लोगों को 500 करोड़ की सौगात दी जाएगी, जिसमें 388 करोड़ रुपए की राशि से भाखड़ा नहर पेयजल आधारित परियोजना भी शामिल है।
इस परियोजना के पूरा होने पर जींद के लोगों को नहरी जल आधारित पानी उपलब्ध होगा और वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या भी समाप्त हो जाएगी।
125 फीट की फूलों की माला पहना होगा सीएम का स्वागत
प्रदेश स्तरीय संत शिरोमणि श्री सैन जी महाराज जयंती के मौके पर मुख्य मंच पर सीएम मनोहर लाल के पहुंचने पर 125 फीट की फूलों की माला डाल कर स्वागत किया जाएगा। संत शिरोमणि श्री सैन महाराज जयंती में एक मुख्य मंच बनाया गया है। समारोह में जरूरत के अनुसार LED लगाई गई हैं। LED में समारोह स्थल पर पहुंचने वाले मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्ट अतिथियों का आगमन स्वागत द्वार से देखा जा सकता है।
संत शिरोमणि श्री सैन जी महाराज जयंती में पहुंचने वालों का अभिनंदन करते फ्लैक्स लगाए गए हैं। मुख्य मंच के दाईं तरफ एक अन्य मंच लगाया गया है, जिस पर गणमान्य व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। मुख्य मंच के बाईं तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों के लिए मंच बनाया गया है। मुख्य मंच के ठीक सामने मीडिया के लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
भव्य तरीके से सजाया गया सभा स्थल
सफीदों रोड स्थित एकलव्य स्टेडियम में संत शिरोमणि श्री सैन जी महाराज जयंती का आयोजन होना है, समारोह स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया है। यहां लगाया गया तिरंगा टेंट आकर्षक तरीके से स्थापित किया गया है। सफेद, हरा व केसरी रंग आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पूरे शहर के चौराहों व मुख्य जगहों को सजाया गया है।
कार्यक्रम के बाद होगी प्रसाद की व्यवस्था
संत शिरोमणि श्री सैन जी महाराज जयंती कार्यक्रम के बाद समारोह में पहुंचने वाले आमजन के लिए एकलव्य स्टेडियम के नजदीक ही प्रसाद की व्यवस्था की गई है।
इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास व उद्घाटन
1. नगर परिषद कार्यालय का उद्घाटन।
2. 589.49 लाख से कंडेला पुल से दिल्ली भठिंडा रेलवे लाइन के दोनों ओर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास।
3. 121.94 लाख से रामबीर सिंह कॉलोनी स्थित राजकीय स्कूल से जुलानी वाया सुंदर नगर सड़क निर्माण का शिलान्यास।
4. 112.13 लाख से जुलानी रोड से नरवाना रोड वाया चंद्रलोक कॉलोनी, शिवपुरी कॉलोनी, चंद्रलोक कॉलोनी सड़क निर्माण का शिलान्यास।
5. 46.50 लाख रुपए की लागत से गोहाना रोड पर पांडव द्वार का शिलान्यास।
6. 81.46 लाख से जयंती देवी मंदिर के निकट जयंती द्वार का शिलान्यास।
7. 934.02 लाख से एकलव्य स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का शिलान्यास।
8. 40 लाख से बाल धर्मार्थ अस्पताल के सामने पार्क का निर्माण का शिलान्यास।