हरियाणा के रोहतक में आज पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचेंगे। वहीं, अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर रोहतक विधायक भारत भूषण बत्रा उपस्थित रहेंगे।
कांग्रेस द्वारा संत शिरोमणी सैन भगत जी महाराज की जयंती उत्सव पर पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन के दौरान राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा को पिछड़ा वर्ग द्वारा मांगों का ज्ञापन भी सौंपा जाएगा, जिसमें पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने व चुनाव में भी जनसंख्या के अनुसार हिस्सेदारी देने की मांग रखी जाएगी।
OBC को लेकर गुटों में बटी कांग्रेस
OBC को साधने के लिए कांग्रेस जुटी हुई है, लेकिन OBC के मुद्दे पर कांग्रेस दो गुटों में बट चुकी है। अब एक तरफ तो हुड्डा गुट सक्रिय हो गया है। वहीं, दूसरी ओर शैलजा गुट भी ओबीसी को अपने पाले में डालने का प्रयास कर रहा है।