आज यानी 5 दिसंबर को मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) में फिल्म ‘द आर्चीज’ का प्रीमियर हुआ। इस दौरान फिल्म के सभी स्टारकास्ट और उनके परिवार वाले दिखाई दिए। जोया अख्तर की इस फिल्म से सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा और अदिति डॉट अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
- बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने पार्टी में सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। दरअसल खुशी कपूर अपनी मां और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का पुराना गाउन पहने नजर आईं। जो गाउन खुशी ने पहना था वह 2013 में श्रीदेवी को पहने हुए देखा गया था। एक्ट्रेस ने अपनी मां को एक तरह से श्रद्धांजलि अर्पित की है। वहीं बहन खुशी को सपोर्ट करने जाह्नवी कपूर भी इवेंट में पहुंचीं।
फिल्म प्रीमियर के दौरान बेटी सुहाना को सपोर्ट करने शाहरुख खान, गौरी खान,भाई आर्यन और अबराम भी पहुंचे। SRK की पूरी फैमिली ब्लैक कलर की आउटफिट पहने नजर आई। वहीं अगस्त्य नंदा को सपोर्ट करने नाना अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, मां श्वेता नंदा, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या भी दिखाई दीं।
बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स भी नजर आए
‘द आर्चीज’ के प्रीमियर में एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी लेदर ब्लैक मिडी ड्रेस पहने अपनी बहन के साथ नजर आईं। वहीं वेटरन एक्ट्रेस रेखा खूबसूरत सिल्क साड़ी पहने इवेंट में पहुंचीं। इस प्रीमियर में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए। रणबीर कपूर भी मां नीतू कपूर के साथ पहुंचे। इनके अलावा एक्टर बॉबी देओल भी दिखाई दिए।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म में अगस्त्य नंदा आर्ची का लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। सुहाना वेरोनिका का रोल निभाएंगी जो कि हाई स्कूल की सबसे पॉपुलर टीनेजर है। खुशी कपूर फिल्म में वेरोनिका की बेस्ट फ्रेंड बनी दिखी हैं। वेरोनिका और खुशी, दोनों ही आर्ची से प्यार करने लगती हैं।
मिहिर आहूजा फिल्म में जगहेड का रोल करेंगे जो आर्ची के बेस्ट फ्रेंड हैं। युवराज मेंडा डिलटन डेली का रोल करेंगे और रेगी मेंटल का रोल वेदांत रैना निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में 60s के दशक का सेट दिखाया गया है। प्यार, दोस्ती और ब्रेक-अप के दौर से गुजरती हुई इस कहानी को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है।