पाकिस्तान में लश्कर आतंकी हंजला अदनान की हत्या की खबर:2015 में BSF जवानों पर हमले का मास्टरमाइंड; लश्कर चीफ हाफिज सईद का करीबी

पाकिस्तान के कराची में एक और लश्कर आतंकी हंजला अदनान की हत्या करने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंजला पर 2-3 दिसंबर की रात हमला हुआ था। अज्ञात हमलावरों ने उसपर 4 गोलियां चलाई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले के बाद पाकिस्तानी आर्मी गुपचुप तरह से हंजला को अस्पताल ले गई, जहां 5 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।

अदनान 2015 में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में BSF काफिले पर हमले का मास्टरमाइंड था। इस हमले में 2 जवान शहीद हुए थे, जबकि 13 घायल हुए थे। इसके अलावा हंजला ने अगले ही साल 2016 में पंपोर में CRPF के काफिले पर भी हमला करवाया था, जिसमें 8 जवान शहीद हो गए थे।

PoK के लश्कर कैंप में आतंकियों को ट्रेनिंग देता था हंजला
वहीं पुलवामा हमले को अंजाम देने में भी हंजला ने अहम भूमिका निभाई थी। वो 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी माना जाता है। हंजला PoK के लश्कर कैंप में नए भर्ती हुए आतंकियों को ट्रेनिंग देने के लिए जिम्मेदार था। इनमें ज्यादातर वो आतंकी होते थे, जिन्हें भारत में घुसपैठ के लिए तैयार किया जाता था। अदनान को लश्कर कम्युनिकेशन एक्सपर्ट भी कहा जाता था।

2015 में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों ने BSF के काफिले को निशाना बनाया था। तीन आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें एक जिंदा पकड़ा गया था। इस दौरान जवानों और आतंकियों के बीच 4 घंटों तक मुठभेड़ चली थी।

5 अगस्त 2015 को आतंकियों ने BSF की बस पर किया था हमला
दरअसल, उधमपुर में BSF की बस पर हमला करने वाले आतंकी बस के अंदर घुसकर जवानों की हत्या करना चाहते थे। लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए थे। 5 अगस्त 2015 की सुबह 7:30 बजे आतंकियों ने जैसे ही बस के टायर पर गोलियां बरसाई बस रुक गई।

कोई कुछ समझ पाता एक आतंकी ने बस का दरवाजा खोलने की कोशिश की। BSF जवान रॉकी ने बस का गेट अंदर की तरफ खींचे रखा। जब गेट नहीं खुला तो उसने गेट के बाहर से ही रॉकी पर ऐके-47 से फायर करना शुरू कर दिए थे। इस हमले में कॉन्स्टेबल शुभेंदु रॉय भी शहीद हुआ था।