करनाल की पार्श्वनाथ सोसाइटी की रात को बिजली गुल हो गई। लोगों ने बिल्डर पर बिजली का बिल न भरने के आरोप लगाए गए है। सोसाइटी के लोग रात को ही DC अनीश यादव के हाउस पहुंच गए और अपनी समस्या रखी। DC ने लोगों की समस्या को हल करने का आश्वासन दिया है।
सोसाइटी निवासी विकास चौधरी समेत अन्य लोगों का आरोप है कि यह समस्या आज से नहीं बल्कि 5-6 महीने से आ रही है। बिजली कनेक्शन बिल्डर के नाम पर है और बिल्डर अपनी मनमर्जी से बिल भरता है। बिल भर दिया जाता है तो बिजली आ जाती है और बिल नहीं भरता है तो बिजली गुल हो जाती है। बुधवार दोपहर से बिजली नहीं आई। इन्वर्टरों के जवाब देने की वजह से लोग अंधेरे में रहने काे मजबूर हैं।
विकास चौधरी ने बताया कि सिटी के लोग हर महीने अपने घर का बिल सोसाइटी के डेवलपर को जमा करवा रहे है, लेकिन डेवलपर ही बिजली महकमे में बिल जमा नहीं करवा रहा। यहां बच्चे और बुजुर्ग भी रहते हैं। उन लोगों की तरफ डेवलपर का ध्यान नहीं है उसकी लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
25 लाख का बिल बकाया
सोसाइटी के पूर्व प्रधान का कहना है कि सारी लापरवाही डेवलपर की है। लोगों ने अपना बिल जमा करवाया हुआ है, लेकिन वह आगे जमा नहीं कर रहा। एमडी से बात हुई है तो उसने बताया है कि 25 लाख का बिल आया हुआ है। पांच दिन में वह 10 लाख रुपए और बाकी पांच दिन बाद 15 लाख रुपए का बिल भर देगा, लेकिन दिक्कत तो सबके लिए है, क्योंकि पांच पांच दिन बाद डेवलपर बिल जमा करवाएगा और तब तक लाइट वहां नहीं होगी। ऐसे में कोई विकल्प भी नहीं है कि बिजली घरों तक पहुंच जाए।
8 साल पहले भी आई थी दिक्कत
लोगों ने बताया कि वह 8 साल से यहां रह रहे हैं। पहले भी लाइट की दिक्कत आई थी जो करीब 15 से 20 दिन तक चली थी। जनरेटर के माध्यम से थोड़ी थोड़ी बिजली घरों तक पहुंचती थी। उस समय डेवलपर ने कहा था कि तीन महीने के अंदर अलग-अलग कनेक्शन ले लिया जाएगा, लेकिन आज तक भी ऐसा नहीं हो पाया है। बिजली की दिक्कत तभी दूर होगी, जब पर्सनल कनेक्शन दिए जाएंगे।