हाथ से गेंद पकड़ने के कारण आउट हुए मुशफिकुर रहीम:ढाका टेस्ट में बांग्लादेश 172 पर ऑलआउट; न्यूजीलैंड का स्कोर 55/5

मुशफिकुर रहीम बॉल हैंडल करने के कारण टेस्ट में आउट हो गए। ऑफिशियल नियमों के अनुसार वह ‘ओबस्ट्रक्टिंग द फील्ड’ हुए। मुशफिकुर ने गेंद को बैट से डिफेंस करने के बाद उसे हाथ से पकड़ लिया था। क्रिकेट में बल्लेबाज को बैटिंग के दौरान गेंद को हाथ से पकड़ने की परमिशन नहीं रहती है।

मुशफिकुर ‘ओबस्ट्रक्टिंग द फील्ड’ नियम के तहत टेस्ट में आउट होने वाले पहले बांग्लादेशी प्लेयर बने। उनके आउट होने के बाद बांग्लादेश टीम 172 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने भी 55 रन पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं।

41वें ओवर में आउट हुए मुशफिकुर
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच ढाका के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। बुधवार को बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 47 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। टीम से मुशफिकुर रहीम और शहादत होसैन क्रीज पर थे। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम को संभाला। लेकिन 41वें ओवर की चौथी बॉल पर मुशफिकुर गेंद को हाथ से पकड़ने के कारण आउट हो गए।

क्यों आउट दिए गए मुशफिकुर?
41वें ओवर में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने गुड लेंथ पर बॉल फेंकी। मुशफिकुर ने बैकफुट डिफेंस किया और गेंद पिच से दूर जाने लगी। तभी मुशफिकुर ने अपने हाथ से गेंद पकड़ने की कोशिश की लेकिन बॉल उनसे दूर चली गई। मुश्फिकुर के ऐसा करते ही कीवी प्लेयर्स ने अंपायर से आउट की अपील कर दी।

न्यूजीलैंड की अपील पर फील्ड अंपायर ने फैसले के लिए टीवी अंपायर से मदद मांगी। थर्ड अंपायर अहसान रजा ने रिप्ले देखने के बाद फैसला किया कि मुशफिकुर ने जानबूझकर शॉट खेलने के बाद बॉल को हाथ से पकड़ने की कोशिश की। क्रिकेट के नियमों में ऐसा करने की परमिशन नहीं है, इसलिए थर्ड अंपायर ने मुशफिकुर को आउट करार दे दिया।

क्या है ‘ओबस्ट्रक्टिंग द फील्ड’ का नियम?
मुशफिकुर ने जब गेंद पकड़ी तब वो स्टंप्स में नहीं लग रही थी। लेकिन क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था MCC के नियम नंबर 37.1.2 के अनुसार, ‘बैटर अगर बैटिंग के दौरान जानबूझकर गेंद पर हाथ लगाता है तो उसे आउट करार दिया जा सकता है।’

साल 2017 से पहले तक ये नियम ‘हैंडलिंग द बॉल’ कहलाता था, लेकिन 2017 में इसे ‘ओबस्ट्रक्टिंग द फील्ड’ के तहत गिना जाने लगा। ओबस्ट्रक्टिंग द फील्ड यानी फील्डिंग टीम की फील्डिंग में रुकावट डालना।

वनडे वर्ल्ड कप में टाइम आउट हुए थे एंजलो मैथ्यूज
पिछले दिनों में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका के एंजलो मैथ्यूज टाइम आउट हो जाने के कारण आउट करार दिए थे। उस वक्त बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने ही आउट की अपील की थी। दरअसल, मैथ्यूज विकेट गिर जाने के 2 मिनट बाद भी बॉल खेलने के लिए तैयार नहीं थे। जबकि क्रिकेट में नए बैटर को अगली गेंद खेलने के लिए 2 ही मिनट का समय मिलता है। अगर इतने टाइम में बैटर रेडी नहीं है तो उन्हें गेंदबाजी टीम की अपील पर आउट करार दिया जा सकता है।