शराब कारोबारी के घर फायरिंग करने वाले शूटर हरियाणा के:दिल्ली में पंजाब के पूर्व MLA दीप मल्होत्रा के घर लॉरेंस-बराड़ ने चलवाईं गोलियां, दोनों शूटर गिरफ्तार

बड़े शराब कारोबारी और पंजाब में अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के दिल्ली स्थित घर पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटरों को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके नाम आकाश और अखिल हैं। ये दोनों ही हरियाणा में सोनीपत के रहने वाले हैं। इन दोनों ने 3 दिसंबर को दीप मल्होत्रा की कोठी पर गोलियां चलाई थीं। दिल्ली पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।

दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार, दोनों की पहचान CCTV फुटेज के आधार पर की गई। दोनों ने फायरिंग करने के बाद दीप मल्होत्रा के मोबाइल फोन पर एक वॉइस नोट भी भेजा था। दोनों शूटरों ने मल्होत्रा की कोठी पर 5 गोलियां चलाई थी। पुलिस ने दोनों से वारदात में इस्तेमाल किए गए वेपन बरामद कर लिए।

लॉरेंट-गोल्डी बराड़ के लिंक में थे दोनों
दीप मल्होत्रा के घर पर गोलियां चलाने वाले दोनों शूटर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के लिंक में थे। उन्हीं के कहने पर दोनों ने कारोबारी के घर पर गोलियां चलाई थीं। पुलिस ने कारोबारी की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। दोनों ने जब फायरिंग की तो रोड पर ट्रैफिक चल रहा था। बावजूद इसके वे फारिंग कर फरार हो गए।

शाम करीब 6.45 बजे हुई थी वारदात
बीते रविवार शाम करीब 6:45 बजे आरोपियों ने उक्त वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मौके से गोलियों के खाली खोल बरामद कर लिए थे। पहले केस अज्ञात पर दर्ज किया गया था, अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को केस में नामजद कर लिया है। कारोबारी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में दोनों शूटर गोलियां चलाते नजर आ रहे थे, मगर दोनों के वहां पर चेहरे क्लियर नहीं थे। जिसके बाद एरिया के दर्जनों सीसीटीवी खंगाले गए तो एक जगह पर दोनों के चेहरे क्लियर हुए।

फरीदकोट से रह चुके विधायक
दीप मल्होत्रा दिल्ली और पंजाब के बड़े शराब कारोबारियों में शामिल हैं। दीप मल्होत्रा 2012 में फरीदकोट से अकाली दल के MLA रह चुके हैं। उनका पुश्तैनी घर भी फरीदकोट में ही है। हालांकि इसके बाद उन्हें टिकट नहीं मिली थी।

सूत्रों के मुताबिक पंजाब में पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के वक्त पौंटी चड्‌ढा का शराब कारोबार पर कब्जा था। इसे तोड़ने के लिए सुखबीर बादल दीप मल्होत्रा को लेकर आए थे। जिसके बाद अकाली दल ने ही उन्हें टिकट भी दी।

कारोबारी के घर 7 माह पहले हुई IT रेड
करीब 7 माह पहले दीप मल्होत्रा के घर इनकम टैक्स द्वारा रेड की गई थी। करीब 45 घंटे तल चली रेड में मल्होत्रा का घर-ऑफिस, उनके CA सहित 5 करीबियों के घर और ऑफिस खंगाले गए थे। हालांकि मलहोत्रा फरीदकोट शहर स्थित आवास पर कभी-कभी ही आते हैं, वह भी कुछ घंटों के लिए, ऐसे में घर एक केयरटेकर के हवाले ही रहता है।

बता दें कि उक्त छापेमारी फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा और लुधियाना में हुई थी। हालांकि उक्त जांच में आईटी टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा था। छापामारी को दिल्ली शराब घोटाले से जोड़ कर देखा जा रहा था। जिसकी आंच CM अरविंद केजरीवाल तक भी पहुंची थी।

ED ने गिरफ्तार किया था कारोबारी का बेटा

शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा और उनके बेटे गौतम मल्होत्रा दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की रडार पर थे। वहीं, उनके बेटे गौतम की गिरफ्तारी भी हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने कारोबारी दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा ​​की जमीन और फ्लैट भी जब्त किए थे।

ईडी गौतम मल्होत्रा के फरीदकोट स्थित घर पर रेज की थी। दिल्ली शराब घोटाले में ED ने अभी तक कुल 128.78 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। वहीं, 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि इसी केस में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की भी गिरफ्तारी हुई है।