हरियाणा कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट करते हुए BJP-JJP गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि ‘बीजेपी-जेजेपी में समझौता तोड़ने का अघोषित समझौता हो गया है। पिछले चुनाव में बीजेपी के खिलाफ जेजेपी को मिले सारे वोट यदि कांग्रेस को मिलते तो 2019 में कांग्रेस की 61 सीट आती।’ उन्होंने आगे लिखा कि ‘पिछली बार जमना पार का नारा देकर बीजेपी के खिलाफ वोट मांगने वाले इस बार फिर वेश बदलकर जनता के पास वोट मांगने आएंगे। लेकिन हरियाणा की जनता जागरूक है, वो जनमत का सौदा करने वाले सौदेबाजों को इस बार करारा जवाब देगी।’
दीपेंद्र हुड्डा ने ट्विटर पर एक वीडियो भी साझा की। जिसमें दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा में बदलाव होगा और निश्चित होगा। पिछली बार भी जेजेपी की जो वोट थी, वह बीजेपी के खिलाफ थी। जमना पार की वोट थी। भाजपा की खिलाफ वोटों में सारी वोट कांग्रेस को न पड़ें, इसलिए षड्यंत्र रचा गया। इसी उद्देश्य से जेजेपी को उतारा गया।
जेजेपी के साथ बीजेपी का नया समझौता
उन्होंने कहा कि इस बार भी जेजेपी के साथ बीजेपी ने नया समझौता किया है। जो समझौता तोड़ने का समझौता है। अब ये दोनों पार्टियां अपना समझौता तोड़ेंगी। लोगों को चेताते हुए कहा कि अब ये अलग-अलग रूप में आएंगे। कोई जेजेपी का चोला पहनकर आएगा तो कोई इनेलो का ढोल बजाकर आएगा। मकसद एक होगा कि किसी तरीके से बीजेपी की दोबारा से सरकार बनाएं और कांग्रेस सरकार बनाने में बाधा डालने का काम करें।