इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 75 रन से हराया:T20 में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर बने सॉल्ट, 59 गेंद में 119 रन जड़े

इंग्लैंड ने फिल सॉल्ट के लगातार दूसरे शतक की मदद से वेस्टइंडीज को त्रिनिदाद में खेले गए चौथे टी-20 मैच में 75 रन से हराया। इसके साथ ही ब्रिटिश टीम ने 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है।

सॉल्ट ने 59 गेंदों में 119 रन की पारी खेली। यह इंग्लैंड की ओर से टी-20 की एक पारी में सर्वोच्च स्कोर है। सॉल्ट ने पारी में 10 छक्के भी जड़े।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए। वहीं 268 रन के टारगेट का पीछा करने उरती वेस्टइंडीज की पूरी टीम 15.3 ओवर में 192 रन पर ढेर हो गई।

इंग्लैंड का पहल विकेट 117 रन पर गिरा

टॉस हार कर बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही। इंग्लैंड को पहला झटका 117 रन पर लगा। ओपनर जोस बटलर ने 29 गेंदों पर 55 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर रोवमन पॉवेल को कैच देकर पवेलियन लौट गए।

वहीं सॉल्ट ने 57 गेंदों पर 119 रन बनाए। इन दोनों के अलावा लियाम लिविंगस्टोन 21 गेंदों पर 54 रन और विल जैक्स ने 9 गेंदों पर 24 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
268 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत रही। वेस्टइंडीज को पहला झटका 1 रन के स्कोर पर लगा। ओपनर ब्रैंडन किंग ओवर की पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद निकोलस पूरन ने काइल मेयर्स के साथ 10 गेंदों पर 32 रन की पार्टनरशिप की।वहीं वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी साझेदारी आंद्रे रसेल और अकिल हुसैन के बीच हुई। दोनों ने 21 गेंदों पर टीम के लिए 40 रन बनाए।