लोकसभा में सुरक्षा चूक मामले में कर्नाटक से इंजीनियर साईंकृष्ण जगाली को हिरासत में लिया है। जगाली को बुधवार 20 दिसंबर की रात को दिल्ली पुलिस ने बागलकोट से हिरासत में लिया। इसे दिल्ली लाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जगाली कर्नाटक के एक रिटायर्ड SP का बेटा बताया जा रहा है।
साईंकृष्ण जगाली, डी मनोरंजन का दोस्त बताया जा रहा है। मनोरंजन ने पूछताछ में साईंकृष्ण जगाली का नाम बताया था। सूत्रों के मुताबिक, जगाली बागलकोट स्थित घर से काम करता था। जगाली की बहन का कहना है कि उसके भाई ने कुछ भी गलत नहीं किया।
वहीं, सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों की सागर शर्मा, डी मनोरंजन, अमोल शिंदे और नीलम की हिरासत आज 21 दिसंबर को खत्म हो रही है। दो अन्य आरोपी ललित झा और महेश कुमावत भी कस्टडी में हैं। इन छह लोगों से दिल्ली पुलिस की पांच अलग-अलग यूनिट्स पूछताछ कर रही हैं।
ये हैं 6 आरोपी
संसद में घुसपैठ का सीन रीक्रिएट किया गया था
संसद में 13 दिसंबर को हुई घुसपैठ के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से बनाई गई कमेटी जांच कर रही है। CRPF डायरेक्टर अनीश दयाल सिंह की अगुआई वाली इस कमेटी ने 15, 16 और 18 दिसंबर को तीन अलग मौकों पर क्राइम सीन रीक्रिएट किया। इस कमेटी ने संसद में उस दिन ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाबलों से पूछताछ की और संसद सुरक्षा सेवा से उनकी संख्या के बारे में पूछा।
इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से सूत्रों के मुताबिक, संसद घुसपैठ मामले की जांच में अनीश दयाल सिंह के साथ पैरामिलिट्री फोर्स, इंटेलिजेंस एजेंसी और दिल्ली पुलिस के सिक्योरिटी डिवीजन के JCP रैंक के अधिकारी भी इस जांच में शामिल हैं।
सबसे पहले जांच समिति के सदस्यों ने 15 दिसंबर को संसद का दौरा किया था। दो सुरक्षाबलों ने घुसपैठ करने वाले सागर शर्मा और मनोरंजन डी का किरदार निभाया, जबकि बाकी सारे सुरक्षाबलों को उनके तय स्थान पर खड़ा किया गया। इस दौरान समिति के सदस्य नोट्स लिखते रहे।
16 दिसंबर को IG रैंक के सभी अधिकारियों ने दोबारा सीन रिक्रिएट किया। उन्होंने इस दिन भी सुरक्षाबलों से पूछताछ की और संसद की सुरक्षा में लगे इक्विपमेंट की जांच की। सूत्रों के मुताबिक, कमेटी ने 18 दिसंबर को भी ये ड्रिल दोहराई।