गुरुग्राम में देवर ने भाभी से किया रेप:देवरानी घर बुलाकर लेकर गई; कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला पिलाया, अश्लील वीडियो बनाया

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सोहना कस्बा में एक महिला के साथ उसके देवर ने रेप किया। आरोपी की पत्नी उसे अपने घर पर बुलाकर ले गई थी। जहां पर उसे परांठा खिलाने के बाद और कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई। आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक में ही उसे नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया।

इसके बाद उसकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं गर्भवती होने पर उसका जबरन गर्भपात भी करा दिया। सोहना पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

दोनों आरोपियों ने घर बुलाया था
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले रिश्ते में उसका देवर भीम सिंह उर्फ अंकुर व उसकी पत्नी मिथलेश ने एक दिन दोपहर के समय उसे अपने घर पर बुलाया। मिथलेश उसे कमरे में ले गई। कमरे में उसका पति पहले से बैठा हुआ था।

इस दौरान मिथिलेश ने एक आलू का परांठा व कोल्ड ड्रिंक उसे पीने के लिए दी। जब उसे उसका स्वाद कुछ अलग लग तो उसने परांठा बीच में छोड़ दिया। इस पर मिथिलेश ने कहा की प्लेट में झूठा नहीं छोड़ते। यह कहकर उसने जबरदस्ती पूरा परांठा व कोल्ड ड्रिंक पिला दी। जिसके कुछ देर बाद उसे घबराहट होने लगी। इसके बाद वह बेहोश हो गई।

अप्राकृतिक संबंध भी बनाए
जब उसकी आंख खुली तो शाम के 4 बज चुके थे। वहीं पास में खड़ी मिथिलेश से पूछने पर उसने कहा कि तुम सो गई थी, कुछ नहीं हुआ। इसके एक-दो दिन बाद आरोपी भीम सिंह उर्फ अंकुर ने उसे फिर से अपने घर बुलाने की कोशिश की, लेकिन उसने मना कर दिया। एक दिन आरोपी ने उसे अपनी पत्नी के फोन में बने हुए अश्लील वीडियो को दिखाया।

साथ ही आरोपी दंपती ने इसके बाद उसे डराना-धमकाना शुरू कर दिया। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो ये वीडियो वायरल कर देंगे। इसके बाद देवर उसके साथ बार-बार गलत काम करता रहा। कई बार उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए।

पति के साथ भी अश्लील वीडियो बनवाकर मंगवाए
पीड़िता का आरोप है कि एक दिन दोनों आरोपियों ने उसे उसके पति के साथ अश्लील वीडियो बनाकर लाने की बात कही। जब उसने मना किया तो फिर से उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। डर के कारण पीड़िता ने अपने पति के साथ कुछ अश्लील वीडियो बनाकर आरोपियों के पास भेज दिए। काफी समय से पति-पत्नी मिलकर पीड़िता को फिजिकल और मेंटली टॉर्चर करते रहे। इस दौरान पीड़िता जब गर्भवती हो गई तो उसे जबरन कुछ गोलियां खिलाकर गर्भपात करा दिया।

परेशान होकर पीड़ित ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना सोहना पुलिस को दी। जांच अधिकारी शकुंतला ने बताया कि इस मामले में आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ धारा 120 बी, 313, 328, 376 (2) (एन) के तहत केस दर्ज कर लिया है।