साउथ अफ्रीकी कप्तान दूसरे टेस्ट से बाहर:बावुमा पहले टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे; केपटाउन में एल्गर करेंगे कप्तानी

साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा केपटाउन में 3 जनवरी से भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह दूसरे टेस्ट में डीन एल्गर टीम की कप्तानी करेंगे।

मैच खत्म होने के साथ ही साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुकरी कोनराड ने कन्फर्म किया कि टेम्बा बावुमा हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते बाहर हो गए हैं। वह अगला मैच मिस करने वाले हैं।

साउथ अफ्रीका सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को पारी और 32 रनों से हरा कर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है।

पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन बावुमा हो गए थे चोटिल
बावुमा सेंचुरिय टेस्ट मैच के पहले दिन 20वें ओवर में लॉन्ग-ऑफ पर गेंद को बाउंड्री से पहले रोकते समय चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने तुरंत मैदान छोड़ दिया और उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया, जिसमें खिंचाव का पता चला था।

हेड कोच ने दिया बयान
टीम के हेड कोच शुकरी कोनराड ने मैच के बाद कहा कि बावुमा की शारीरिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। वह हर मोड़ पर टीम के लिए बल्लेबाजी करने के लिए तैयार थे। हम उनकी चोट पर नजर रखे हुए थे। उनकी परिस्थिति को देखकर हमें लगा कि अगर उन्हें बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा तो उनकी चोट और गहरी हो सकती थी।

अगर हम जल्दी विकेट खो देते थे, तो शायद उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जाता था। 150 रन से आगे रहने पर मुझे लगा कि उन्हें जोखिम में डालना जरूरी नहीं है।

10 खिलाड़ियों के साथ भी भारी पड़ा साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका 10 खिलाड़ियों के साथ भी टीम इंडिया के 11 प्लेयर्स पर भारी पड़ गया। टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा पहली पारी के 20वें ओवर में फील्डिंग के दौरान इंजर्ड हो गए। वह फिर मैच में फील्ड पर नहीं उतर सके। टीम ने पहली पारी में 408 रन भी 9 विकेट के नुकसान पर ही बना दिए। बावुमा इंजरी के कारण बैटिंग करने नहीं उतरे।

इतना ही नहीं, साउथ अफ्रीका के 10 बैटर्स की पहली पारी टीम इंडिया के 11-11 प्लेयर्स की 2 पारियों पर भी भारी रही। क्योंकि साउथ अफ्रीका के एक इनिंग में बनाए गए 408 रन के स्कोर को टीम इंडिया 2 पारी खेलकर भी पार नहीं कर सकी। टीम पहली पारी में 245 और दूसरी पारी में 131 रन ही बना सकी।