आगरा में एटीएम लूट की बड़ी वारदात हुई। राजस्थान बॉर्डर से सटे इलाके कागारौल में SBI एटीएम को बदमाश उखाड़कर पिकअप में लाद ले गए। इसके कैश बॉक्स में करीब 30 लाख रुपए मौजूद थे। सोमवार सुबह आगरा कमिश्नर, बैंक अधिकारी और जांच टीम मौके पर पहुंची।
CCTV में करीब 5 बदमाश लूट करते हुए दिख रहे हैं। बदमाशों को घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने का फायदा मिल रहा था। पुलिस ने राजस्थान बॉर्डर के एरिया सील किया है। फिलहाल बदमाशों का सुराग नहीं मिला है। वहीं इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने घटना के बाद थाना प्रभारी कागारोल को लाइन हाजिर कर दिया है।
5 बदमाश आए, 2 तोड़ने की कोशिश करते रहे
कागारौल में जगनेर-आगरा रोड पर रामनिवास रावत के मकान में भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच है। नीचे बैंक की ब्रांच चलती है, ऊपर मकान मालिक रहते हैं। बैंक के बाहर एटीएम मशीन लगी है। रविवार रात को घना कोहरा था। सीसीटीवी फुटेज में रात करीब पौने तीन बजे बदमाश आते दिखाई दिए हैं।
ये बदमाश पिकअप गाड़ी में थे। पहले दो बदमाश अंदर जाते हैं, एटीएम को तोड़ने का प्रयास करते हैं। इसी बीच मकान मालिक राम निवास चिल्लाने लगते हैं। इसके बाद बदमाश जल्दबाजी में पूरा एटीएम ही उखाड़ लेते हैं। पिकअप में लादकर भाग निकलते हैं। भागने से पहले एटीएम बॉक्स में लगे CCTV की डीवीआर भी उखाड़कर लेकर जाते हैं।
फोन करने के 2 मिनट बाद पुलिस पहुंच गई
मकान मालिक रामनिवास ने पुलिस को बताया,”रविवार रात तीन बजे परिवार के लोगों को नीचे खटपट की आवाज सुनाई दी। आशंका होने पर हम लोग चोर-चोर चिल्लाने लगे। हमे खिड़की से देखने में कुछ लोग बाहर दिखे। लगा कि उनके हाथ में हथियार हो सकते हैं, इसलिए हम बाहर नहीं आए। 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस दो मिनट में पहुंच भी गई, तब तक बदमाश एटीएम को उखाड़कर गाड़ी में लाद कर भाग चुके थे।”
राजस्थान पुलिस को भी अलर्ट किया गया
आगरा कमिश्नर प्रीतिंदर भी छानबीन के लिए पहुंचे। राजस्थान बॉर्डर समेत आगरा की नाकाबंदी करवा दी गई। संदिग्ध पिकअप नजर आने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की गई है। आशंका है कि बदमाश एटीएम को लूटकर राजस्थान की ओर भाग निकले। पुलिस ने राजस्थान पुलिस को भी सतर्क कर दिया है।
पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के मुताबिक, बदमाश डीवीआर ले गए, लेकिन बैंक हेडऑफिस में लगे सर्वर की स्टोरेज से हम CCTV मिला है। इसमें संदिग्ध लोग दिखे हैं। उनकी तलाश की जा रही है। पूरे आगरा में नाकाबंदी हो चुकी है।
एसीपी देवेश कुमार ने बताया कि बदमाश पिकअप गाड़ी में एटीएम ले गए हैं। उनको पकड़ने के लिए पुलिस और एसओजी की टीम काम कर रही हैं। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी।
पहले भी हुई हैं इस तरह की वारदातें
9 साल पहले रोहता नहर के पास ग्वालियर रोड पर बदमाशों ने पीएनबी का एटीएम काट दिया था। बदमाश होंडा सिटी से आए थे। फतेहाबाद मार्ग पर कलाल खेरिया में 23 दिसंबर 2021 की रात को टाटा इंडिकैश का एटीएम ले जाने के बाद नूंह के बदमाशों ने आधा घंटे में 8.20 लाख रुपए निकाल लिए थे। इसके बाद इनर रिंग रोड के किनारे खाली एटीएम को गड्ढे में फेंककर भाग गए थे।