नूंह हिंसा आरोपी बिट्‌टू बजरंगी के भाई की मौत:27 दिन पहले पेट्रोल छिड़क जिंदा जलाया था, दिल्ली में दम तोड़ा; फरीदाबाद पुलिस अलर्ट

हरियाणा में नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी के भाई की हमले के 27 दिन बाद दिल्ली के AIIMS में मौत हो गई। पिछले महीने पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगाई गई थी। जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया था। यहां उसे दिल्ली के AIIMS में भर्ती करवाया गया था। जहां सोमवार देर शाम उसने दम तोड़ दिया।

फरीदाबाद में गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के भाई महेश पर 13-14 दिसंबर की रात हमला हुआ था। बदमाशों ने उससे पूछा था कि वह बिट्‌टू बजरंगी का भाई है। महेश के हां बोलते ही उन्होंने पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी।

फिलहाल इस घटना के बाद फरीदाबाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। बिट्टू बजरंगी पहले भी पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं। उनका कहना है कि पुलिस उनके भाई के मामले में उचित कानूनी कार्रवाई नहीं कर रही है। वह एक युवक को बचाने का प्रयास कर रही है।

गेट पर पहुंचा बोला- जल्दी दरवाजा खोलो, मुझे आग लगी है
मृतक के भाई बिट्‌टू ने बताया था कि रात 1.20 बजे उनका भाई संजय एनक्लेव की पर्वतीय कॉलोनी स्थित घर पहुंचा। उसने गेट खटखटाते हुए अपनी पत्नी नेहा को आवाज लाई। महेश ने कहा कि जल्दी दरवाजा खोले, मुझे किसी ने आग लगा दी है।

आनन-फानन में पत्नी ने दरवाजा खोला तो महेश बुरी तरह से झुलसी हालत में बाहर खड़ा था। इसके बाद वह उसे ऑटो में अस्पताल ले गए।

60% झुलसा था महेश
बिट्‌टू बजरंगी ने बताया कि उनकी डबुआ मंडी में सब्जी की दुकान है। छोटा भाई महेश रात 1 बजे मंडी में था। तभी वहां कुछ युवक आए और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में वह 60% झुलसा हुआ था। जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई थी।

बिट्‌टू बजरंगी बोला- मुझे भाइ्र पर हमले का शक था
बिट्टू बजरंगी ने बताया कि उसे अंदाजा था की उसके भाई पर भी हमला कर उसको कमजोर किया जा सकता है और वही हुआ। बिट्टू बजरंगी ने कहा की उस पर भी हमला हो सकता है। इस बारे में उन्होंने पुलिस को पहले ही बता दिया है। बिट्‌टू बजरंगी को नूंह हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर है।