सीकर जिले के खाटूश्याम कस्बे में बाबा श्याम के दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं की टेंपो ट्रैक्स गाड़ी घने कोहरे के कारण पेड़ जा टकराई। हादसे में ड्राइवर सहित करीब 14 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस व निजी वाहनों से खाटूश्याम उप जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
2 श्रद्धालुओं विनिता व प्रवेंद्र निवासी दिल्ली की हालत गम्भीर बनी हुई है जिन्हें थानाधिकारी हेमराज सिंह ने घटनास्थल से ही एम्बुलेंस से सीकर के एसके हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घायलों में दिल्ली निवासी अनिल पाठक, देव कुमार, सहदेव, विरेन्द्र सिंह, दिनेश नागवर, सोहनलाल, नोएडा निवासी प्रमोद कुमार, विशाल गुप्ता आलोक फनित व सत्यम अरोड़ा, गोपाल झा निवासी गाजियाबाद, मनोज कुमार निवासी बुलंदशहर व राजमणि निवासी गुड़गांव का खाटू अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया।
सभी श्रद्धालुओं का जत्था बाबा श्याम के दर्शन करने के बाद देर शाम को सालासर बालाजी के दर्शन के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान खाटू कस्बे से दो-तीन किलोमीटर के दायरे में ही घने कोहरे के कारण श्रद्धालुओं की टेंपो ट्रैक्स गाडी पेड़ से जा टकराई।
उपजिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद अनिल पाठक, प्रमोद, राजमणि, देव कुमार, विशाल गुप्ता, मनोज कुमार, आलोक फनित, दिनेश नागवर, सोहनलाल की हालत गंभीर होने पर सीकर रैफर कर दिया गया।