एयर इंडिया ने अमृतसर-दिल्ली फ्लाइट कैंसिल की:एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स का हंगामा; बोले- नहीं दी जानकारी, कनेक्टेड फ्लाइट्स भी छूटी

पंजाब के अमृतसर में धुंध के चलते अमृतसर-दिल्ली हवाई मार्ग पूरी तरह से प्रभावित रहा। जिसके चलते एयर इंडिया ने पहले फ्लाइट को देरी से उड़ाने का फैसला किया। जब पैसेंजर्स देरी से अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंच गए तो एयरलाइंस ने फ्लाइट कैंसिल की चिट बोर्ड पर लगा दी। जिसके चलते एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स ने खूब हंगामा किया।

दरअसल, पंजाब में धुंध के कारण विजिबिलिटी 25 मीटर पहुंच गई थी। वहीं, दिल्ली में हालात ठीक नहीं थे। जिसके चलते दिल्ली को जाने वाली आज सभी फ्लाइट्स देरी से उड़ रही थीं। पहले एयर इंडिया ने फ्लाइट संख्या AI461/462 को देरी से उड़ाने का फैसला किया। अमृतसर से ये फ्लाइट तकरीबन दो घंटे लेट 10 बजे उड़ाने का फैसला किया गया।

फ्लाइट का नया समय भी पैसेंजर्स को बताया गया और पैसेंजर्स समय अनुसार एयरपोर्ट भी पहुंच गए। लेकिन, जब वे एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां एयर इंडिया की दिल्ली-अमृतसर-दिल्ली फ्लाइट को कैंसिल करने का संदेश चिपका दिया गया।

पैसेंजर्स का आरोप, नहीं दी गई जानकारी
पैसेंजर्स ने आरोप लगाया कि उन्हें फ्लाइट के कैंसिल होने की जानकारी नहीं दी गई। इतना ही नहीं, अब उनके पास दूसरी किसी फ्लाइट को पकड़ने का विकल्प भी नहीं दिख रहा। 10 के करीब पैसेंजर्स ऐसे थे, जिनकी इंग्लैंड व अमेरिका के लिए कनेक्टेड फ्लाइट्स भी थीं। लेकिन, इस फ्लाइट के कैंसिल होने से उनकी आगे की फ्लाइट्स भी मिस हो गईं।