सेलिब्रिटीज के लिए ढाल का काम करते हैं यूसुफ इब्राहिम:सिक्योरिटी एजेंसी खोलते ही शाहरुख पहले क्लाइंट बने; आलिया भट्ट इन्हें भाई मानती हैं

फैंस अपने चहेते स्टार्स को देखने के लिए पागल रहते हैं। उनकी एक झलक मिल जाए, इसके लिए हर संभव कोशिश करते हैं। स्टार्स से मिलने की ख्वाहिश में कभी-कभार ये फैंस सीमाएं भी लांघ जाते हैं। वे एक्टर्स की प्राइवेसी हर्ट कर देते हैं। ऐसे में सेलिब्रिटीज अपनी सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड्स हायर करते हैं। ये बॉडीगार्ड्स किसी न किसी सिक्योरिटी एजेंसी के जरिए हायर किए जाते हैं।

ऐसी ही एक सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं यूसुफ इब्राहिम। यूसुफ इब्राहिम सेलिब्रिटीज को सिक्योरिटी प्रोवाइड कराते हैं। इनके पहले क्लाइंट ही शाहरुख खान थे। आज इनके पास आलिया भट्ट, वरुण धवन, विक्की कौशल-कटरीना कैफ और तारा सुतारिया जैसी दर्जनों सेलेब्स की ​​​​​​सिक्योरिटी की जिम्मेदारी है। यूसुफ इन सभी के लिए ढाल का काम करते हैं। इन्होंने ही रणबीर-आलिया, वरुण धवन-नताशा दलाल और विक्की-कटरीना की शादी में सिक्योरिटी मुहैया कराई थी।

इस हफ्ते के रील टु रियल में हम जानेंगे कि यूसुफ इब्राहिम एक्टर्स की सिक्योरिटी कैसे मैनेज करते हैं। बॉडीगार्ड्स के रिक्रूटमेंट के वक्त उनमें क्या क्वालिटीज देखते हैं। सेलिब्रिटीज के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं। इन सभी बिंदुओं को यूसुफ इब्राहिम के शब्दों में समझेंगे।

सबसे पहले बिग बॉस की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी मिली थी
यूसुफ इब्राहिम ने कहा, ‘मैंने अपनी कंपनी ‘9-11 प्रोटेक्शन स्क्वॉड’ 2007 में स्टार्ट की थी। पहला काम मुझे बिग बॉस सीजन-2 के वक्त मिला। मुझे उस सीजन में चार महीने के लिए सिक्योरिटी मैनेजमेंट का काम मिला।

वहां चार महीने काम करने के बाद मैं लोगों की नजरों में आया। इसके बाद मुझे शाहरुख खान की सिक्योरिटी हैंडलिंग का जिम्मा मिला। उनके साथ मैंने साढ़े तीन साल काम किया।’

यूसुफ को शाहरुख की सिक्योरिटी कैसे मिली?
यूसुफ इब्राहिम ने सबसे पहले शाहरुख खान के एक बॉडीगार्ड से संपर्क किया। यूसुफ ने उसे अपनी प्रोफाइल दिखाई। धीरे-धीरे करके वो शाहरुख के साथ इवेंट्स में जाने लगे। कुछ दिन ऐसा ही चलता रहा।

एक बार कुछ ऐसा हुआ कि शाहरुख के बॉडीगार्ड को तीन महीनों के लिए कहीं जाना था। अब मामला यह था कि इन तीन महीनों में शाहरुख की सिक्योरिटी कौन देखेगा। फिर उस बॉडीगार्ड ने शाहरुख को यूसुफ का नाम सुझाया। इस तरह करके उन्हें SRK की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी मिल गई।