टेस्ट सीरीज खेलने हैदराबाद पहुंची इंग्लिश टीम:25 जनवरी से पहला मुकाबला खेला जाएगा, भारतीय खिलाड़ी पहले आ चुके

इंग्लैंड की टीम भारत से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए हैदराबाद पहुंच चुकी है। रविवार रात टीम के खिलाड़ी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। जहां प्लेयर्स का फूल-मालों के साथ स्वागत किया गया। मेजबान टीम के खिलाड़ी पहले ही हैदराबाद पहुंच चुके हैं। एक दिन पहले विराट कोहली पहुंचे थे।

भारत और इंग्लैंड को 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 7 मार्च तक चलेगी। पहला मैचों हैदराबाद स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम के खिलाड़ी मैच से पहले अभ्यास करेंगे।

दुबई में भारत जैसी पिचों पर अभ्यास कर रही थी इंग्लिश टीम
इंग्लैंड की टीम इससे पहले अबुधाबी में भारत जैसी पिचों पर अभ्यास कर रही थी। टीम के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन ने कहा था कि मैं भारतीय पेसर मोहम्मद शमी के वीडियो देखकर ‘सीम’ का इस्तेमाल सीख रहा हूं। शमी भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है।

पिछली सीरीज में 2-2 से ड्रॉ खेला था
इंग्लैंड ने इससे पहले 2021 में भारत का दौरा किया था। तब 5 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। पिछली 5 सीरीज की बात करें तो दोनों टीमों ने 2-2 सीरीज जीती हैं, जबकि एक ड्रॉ रही है।

WTC के लिहाज से अहम है यह सीरीज
यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम है। अभी भारतीय टीम चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड 7वें नंबर पर है।