हरियाणा के सोनीपत के कस्बा गोहाना में आज पूरे शहर में मार्केट पूरी तरह से बंद हैं। दुकानदार यहां सड़क पर उतर कर पुलिस-सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। व्यापारी मातू राम हलवाई की दुकान पर एक सप्ताह पहले हुई ताबड़तोड़ फायरिंग और 2 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में व्यापारी भड़के हुए हैं। शहर के सभी मेन बाजार बंद हैं। दुकानदारों की मांग है कि आरोपी बदमाशों का एनकाउंटर किया जाए।
गोहाना में आज सब्ज़ी मंडी, अनाज मंडी, बाज़ार, प्राइवेट स्कूल, फैक्ट्री बंद हैं। वकीलों ने भी कोर्ट में आज वर्क सस्पेंड रखा है। सभी वर्गों ने गोहाना बंद के ऐलान का समर्थन किया है। दुकानदारों ने मंगलवार को अपनी दुकानें नहीं खोली। घने कोहरे व ठंड के बीच दुकानदार पुरानी अनाज मंडी में इकट्ठा हुए और वहां से प्रदर्शन शुरू किया।
दुकानदार प्रदर्शन करते हुए शहर में घूम रहे हैं। पूरा बाजार बंद है। रोहतक-पानीपत रोड, जींद रोड, सोनीपत रोड व अन्य मार्केंटों में सुबह 10 बजे से बंद का पूरा असर दिख रहा है। हालांकि कुछ दुकानदार दुकानें खोलने आए भी, लेकिन अन्य दुकानदारों ने प्रदर्शन के दौरान उनकी दुकानों के शटर भी गिरा दिए।
बता दें कि गोहाना के फेमस हलवाई लाला मातूराम की दुकान पर बदमाशों ने फायरिंग कर 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी। अभी तक सभी आरोपियों की नहीं गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस प्रशासन की कार्य शैली के विरोध में गोहाना शहर आज बंद किया गया है। आरोपियों के एनकाउंटर की मांग दुकानदारों द्वारा की जा रही है।