रणजी ट्रॉफी…सर्विसेज ने हरियाणा को 1 रन से हराया:टूर्नामेंट में पहली बार कोई टीम इतने छोटे मार्जिन से जीती, पुलकित-अर्जुन को 5-5 विकेट

रणजी ट्रॉफी के 80 साल के इतिहास में सर्विसेज 1 रन के अंतर से मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। टीम ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी 2024 सीज़न में एलीट ग्रुप ए में सर्विसेज बनाम हरियाणा मैच के दौरान रिकॉर्ड बनाया।

रोहतक में हरियाणा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विसेज ने 108 रन ही बना पाई। वहीं, हरियाणा 103 रन पर सिमट गई।

दूसरी पारी में, सर्विसेज ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया और 140 रन बनाए। जवाब में हरियाणा 146 रन का टारगेट चेज नहीं कर सका और 144 रन पर ऑलआउट हो गया।

सर्विसेज के कप्तान रजत पालीवाल ने 92 गेंदों पर 86 रन बनाए। वहीं, पुलकित नारंग और अर्जुन शर्मा ने 5-5 विकेट लिए।

दूसरे मुकाबले में कर्नाटक 1 विकेट से जीता
मनीष पांडे ने दबाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को सूरत में रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले में रेलवे के खिलाफ कर्नाटक को एक विकेट से जीत दिलाई।

कर्नाटक ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। रेलवे ने पहली पारी में 155 रन बनाए। कर्नाटक 174 रन पर ऑलआउट हो गया। दसूरी पारी में रेलवे ने वापसी की और 244 रन बना कर 229 रन का टारगेट दिया।

आखिर में कर्नाटक ने 9 विकेट खोकर 229 रन बना लिए और मैच 1 विकेट से जीता।

दूसरी पारी में मनीश पांडे (67) और वासुकी कौशिक (1) रन बना कर नाबाद रहे।

मुंबई पारी और 4 रन से जीता, मोहित ने 10 विकेट लिए
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार को मुंबई ने बंगाल के पारी और 4 रन से हराया।

बंगाल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। मुंबई ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 412 रन बनाए। सूर्यांश (71), कप्तान शिवम दुबे (72) और तनुष कोटियन ने 67 रन बना कर अर्धशतक जमाए।

जवाब में बंगाल पहली पारी में 199 रन पर ऑलआउट हो गया, जिससे मुंबई ने टीम को फॉलोअप दिया। पहली पारी में मोहित अवस्थी ने 3 विकेट लिए। वहीं, शिवम दुबे और रॉयस्टन डियास को 2-2 विकेट मिले। धवल कुलकर्णी और तनुष को 1-1 सफलता मिली।

दूसरी पारी में बंगाल 209 रन बना कर ऑलआउट हो गया और मैच हार गया। टीम की ओर से अभिषेक पोरेल ने 82 रन की पारी खेली। वहीं, मोहित को 7 विकेट मिले। उन्होंने कुल 10 विकेट लिए।