PM मोदी विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पहुंचे:1800 करोड़ के स्पेस प्रोजेक्ट्स की लॉन्चिंग करेंगे; गगनयान मिशन की प्रोग्रेस जानेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल के तिरुअनंतपुरम पहुंचे। ISRO चीफ एस सोमनाथ के साथ प्रधानमंत्री विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर गए हैं। वे यहां लगभग 1800 करोड़ रुपए की तीन स्पेस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री भारत के पहले मैन स्पेस मिशन गगनयान का रिव्यू करेंगे। इस दौरान वे एस्ट्रोनॉट्स को एस्ट्रोनॉट विंग्स भी देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी केरल के साथ-साथ तमिलनाडु भी जाएंगे। वे 2 दिन के दौरे पर हैं। वे मंगलवार को शाम 5:15 बजे प्रधानमंत्री तमिलनाडु पहुंचेंगे। जहां वे मदुरै में ‘क्रिएटिंग द फ्यूचर-डिजिटल मोबिलिटी फॉर ऑटोमोटिव एमएसएमई एंटरप्रेन्योर्स’ इवेंट में शामिल होंगे।

तमिलनाडु में 17 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का इनॉग्रेशन होगा

28 फरवरी को सुबह 9:45 बजे पीएम तमिलनाडु के थूथुकुडी में लगभग 17 हजार 300 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। शाम 4:30 बजे PM महाराष्ट्र के यवतमाल पहुंचेंगे। 4900 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे।

इनमें श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में PSLV इंटीग्रेशन सर्विस, महेंद्रगिरि में इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लैक्स में सेमी-क्रायोजेनिक इंटीग्रेटेड इंजन, स्टेज टेस्ट फेसिलिटी और VSSC में ट्राइसोनिक विंड टनल शामिल हैं।

पीएम यहां भारत के पहले स्वदेशी ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल, इनलैंड वाटर-वे वेसल का भी शुभारंभ करेंगे। जिसे हरित नौका इनीशिएटिव के तहत बनाया गया है। प्रधानमंत्री 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 75 लाइट हाउसेस में पर्यटक सुविधाएं भी राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे।

महाराष्ट्र में 4900 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण
महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री बुधवार को 4900 करोड़ के रेल, सड़क और सिंचाई प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करेंगे। वे नमो शेतकारी महासम्मान निधि के तहत लगभग 3800 करोड़ रुपए की दूसरी और तीसरी किस्त भी जारी करेंगे।

वे पूरे राज्य में 5.5 लाख महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप को 825 करोड़ रुपए का रिवॉल्विंग फंड देंगे। इसके साथ राज्य भर में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड का वितरण शुरू होगा। पीएम मोदी राज्य में OBC लाभार्थियों के लिए मोदी आवास घरकुल योजना शुरू करेंगे। इसके तहत 2.5 लाख लोगों को 375 करोड़ रुपए की पहली किस्त ट्रांसफर करेंगे। इस योजना में 10 लाख घर बनाए जाने हैं।

इसके अलावा पीएम-किसान निधि की 16वीं किस्त का ट्रांसफर करेंगे। इसके बाद 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को दी जाने वाली कुल धनराशि 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाएगी।