Rajasthan School Education Updates 2021: राजस्थान शिक्षा विभाग का पूरे पाठ्यक्रम को डिजिटल फॉर्मेट में लाने का निर्णय, पढ़ें डिटेल

Rajasthan School Education Updates 2021: राजस्थान शिक्षा विभाग ने पूरे पाठ्यक्रम को डिजिटल फॉर्मेट में लाने का निर्णय लिया है। कोविड-19 महामारी के दौरान प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाने के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग ने डिजिटल लेसन के कार्यक्रम की पेशकश की थी। कुछ ही दिनों में यह कार्यक्रम काफी सफल साबित हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब शिक्षा विभाग द्वारा पूरे पाठ्यक्रम को डिजिटल फॉर्मेट में बदलने का निर्णय लिया गया है।

राज्य के माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि इस कार्यक्रम को बहुत सफलता मिल रही है। इसलिए, भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए हम पूरी तरह से डिजिटल सॉल्यूशन देने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम राजस्थान सरकार की पहल ई-कक्षा के माध्यम से संभव हुआ। इसके तहत विभाग ने 4,300 से अधिक डिजिटल लेसन को रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर अपलोड किए हैं। शिक्षकों ने वीडियो रिकॉर्ड करके ऑनलाइन अपलोड किए हैं। सौरभ स्वामी ने कहा कि ई-कक्षा का उद्देश्य कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्रों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना है।

सौरभ स्वामी ने आगे बताया कि इंटरव्यू के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए 43 सरकारी शिक्षक जयपुर के ‘मिशन ज्ञान’ स्टूडियो में डिजिटल लेसन तैयार कर रहे हैं। वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि महामारी के कारण सरकारी स्कूलों के बंद हो जाने की वजह से छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है। इस कार्यक्रम के जरिये राज्य सरकार ने छात्रों के लिए शिक्षा को सुलभ बनाने का प्रयास किया है।

बता दें कि सरकार के डिजिटल माध्यमों जैसे शिक्षा वाणी, शिक्षा दर्शन, सोशल मीडिया इंटरफेस फॉर लर्निंग इंगेजमेंट (स्माइल) प्रोग्राम के साथ-साथ सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) प्रयोगशाला व सभी सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से ई-कंटेंट वितरित की जा रही है।