हरियाणा में युवक की चाकू मारकर हत्या:भाई घायल; दोनों छोटे भाई के झगड़े का समझौता करने गए थे, हमलावरों में महिलाएं भी

हरियाणा के पानीपत में युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। उसके भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को छोटे भाई के झगड़े के समझौते के लिए दूसरे गांव बुलाया था। यहां पर आरोपी दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए। बाद में हमलावर उन्हें खून से लथपथ हालत में छोड़कर फरार हो गए।

दोनों भाइयों को स्थानीय लोगों व परिचितों द्वारा सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से एक युवक की हालत ज्यादा नाजुक होने के चलते उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां शनिवार सुबह युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है। उसकी जांघ में से चाकू आर-पार हुआ है।

हमलावर दो गांवों के निवासी
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अक्षय (23) निवासी गांव खलीला के रूप में हुई है। उसका भाई राहुल है, जोकि सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है। दोनों भाइयों पर गांव बुड़शाम में करीब 5 से ज्यादा लोगों द्वारा हमला किया गया। आरोपी युवक बुड़शाम और नारायणा के हैं।

छोटे भाई के झगड़े का समझौता करने गए थे दोनों भाई
घायल राहुल ने बताया कि वे तीन भाई है। जिसमें सबसे बड़ा भाई अक्षय (23) था, जोकि बिजली का काम करता था। उससे छोटा वह खुद है। वह पढ़ाई करते है, जबकि सबसे छोटा भाई हर्ष है, जोकि 10वीं कक्षा में पढ़ता है। जिसका एग्जाम सेंटर नामुंडा गांव में है।

करीब 10 दिन पहले यहां परीक्षा के दौरान अन्य छात्र सन्नी के साथ कहासुनी हो गई थी। कहासुनी का समझौता करने के लिए इन दोनों को शुक्रवार को गांव बुड़शाम में बुलाया था। जहां सत्यवान, मोहित, सन्नी समेत 8 महिलाओं व अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

पुलिस की पांच टीमें जांच में जुटी
मामले का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों की पहचान न होने की स्थिति में पुलिस की पांच टीमें कार्रवाई और जांच में जुट गई है। पुलिस की तीनों सीआईए यूनिट समेत समालखा थाना पुलिस और साइबर टीम जांच में जुटी है। हर टीम अपने-अपने स्तर पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास में लग गई है।