हरियाणा के अंबाला में कोर्ट में पेशी भुगतने के बाद स्नेचिंग के आरोपी ने सिपाही से हाथ छुड़ा कर भागने की कोशिश की। जब सिपाही ने हाथ नहीं छोड़ा तो वह हाथापाई और मारपीट पर उतर आया। यही नहीं, आरोपी ने सिपाही के प्राइवेट पार्ट पर भी लात मारी। यहां, पुलिस कर्मचारियों के साथ आरोपी की झड़प हुई। हालांकि, पुलिस ने कोर्ट परिसर में ही काबू कर लिया। आरोपी पुलिस मुलाजिमों से पेशी के दौरान परिजनों से मुलाकात कराने के लिए बोल रहा था।
मामला कोर्ट परिसर-1 के बाहर का है। सिपाही ने अंबाला सिटी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाली चौकी नंबर-5 पुलिस को शिकायत सौंपी है, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
कैथल के गांव तितरम निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि वह साल 2011 से चौथी IRB में सिपाही पद पर तैनात है। इन दिनों उसकी ड्यूटी अंबाला पुलिस लाइन लगी हुई है। 20 मार्च को अंबाला सेंट्रल जेल से हवालाती/बंदी को लेकर कोर्ट परिसर आए थे।
हन्नी पर स्नेचिंग का मामला है दर्ज
शिकायतकर्ता के मुताबिक, महेश नगर थाने में 7 नवंबर 2023 को दर्ज स्नेचिंग के एक मुकदमे में प्रगति विहार (अंबाला कैंट) आरोपी हन्नी की ASJ राजन वालिया की कोर्ट में पेशी थी। उसने अपने साथी सिपाही सुमित कुमार के साथ आरोपी हन्नी को कोर्ट में पेश किया।
दोपहर करीब 2.20 बजे वे आरोपी हन्नी को लेकर कोर्ट नंबर-1 के सामने बक्शी खाना के पास पहुंचा। यहां आरोपी ने कहा कि मुझे छोड़ दो, जब उसने नहीं छोड़ा तो आरोपी हन्नी ने भागने की नीयत से उससे अपना हाथ छुड़वाने की कोशिश की।
हाथ नहीं छोड़ा तो मारने की धमकी दी
यही नहीं, आरोपी उसके साथ हाथापाई पर उतर आया और मारपीट करने लगा। धमकी दी कि या तो मेरा हाथ छोड़ दो नहीं तो जान से मार दूंगा। उन्होंने आरोपी को बक्शी खाना मे बंद करा दिया। इसके पश्चात सिपाही ने चौकी नंबर-5 पुलिस को इसकी शिकायत सौंपी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 186,224,332,353,506 व 511 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।