SRH Vs MI फैंटेसी-11:क्लासन टॉप फॉर्म में, मारकंडे हैदराबाद में 6 मैचों में 10 विकेट ले चुके; रोहित को चुन सकते हैं कप्तान

IPL-2024 में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच खेला जाएगा। मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा।

विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन और हेनरिक क्लासन को लिया जा सकता है।

  • ईशान किशन पिछले सीजन मुंबई के दूसरे टॉप स्कोरर थे। उन्होंने 16 मैचों में 454 रन बनाए, जिनमें 3 हाफ सेंचुरी शामिल रही।
  • हेनरिक क्लासन ने KKR के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया। साथ ही पिछले 2 सीजन से SRH के बेस्ट बैटर साबित हो रहे हैं। 165 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं और पिछले सीजन एक शतक भी लगा चुके हैं।

बैटर
बैटर के तौर पर रोहित शर्मा, ऐडन मार्करम और मयंक अग्रवाल को लिया जा सकता है।

  • रोहित शर्मा ने पहले मैच में गुजरात के खिलाफ 43 रन की शानदार पारी खेली। पिछले सीजन 16 मैचों में 332 रन बनाए थे। कप्तानी का प्रेशर नहीं रहेगा, बड़ी पारी खेल सकते हैं।
  • ऐडन मार्करम टॉप ऑर्डर में संभलकर बैटिंग करते हैं और बड़ी पारी खेलने में सक्षम हैं। मार्करम के अलावा मुंबई के डेवाल्ड ब्रेविस को भी लिया जा सकता है।
  • मयंक अग्रवाल ने पिछले मैच में भले ही बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन 21 बॉल पर 32 रन बनाकर इम्पैक्ट पैदा किया। हैदराबाद में बड़ी पारी खेल सकते हैं।

ऑलराउंडर
ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या, पैट कमिंस और शाहबाज अहमद को लिया जा सकता है।

  • हार्दिक पंड्या कमाल के ऑलराउंडर हैं। पिछले मैच में टीम के लिए बॉलिंग से ओपन किया था। बल्ले से पिछले सीजन 16 मैचों में 346 रन बनाए थे।
  • पैट कमिंस शानदार गेंदबाज हैं। पहले मैच में नहीं चले, लेकिन हैदराबाद की पिच पर कुछ विकेट ले सकते हैं। बल्लेबाजी में लोअर ऑर्डर में बड़े शॉट्स लगा लेते हैं।
  • शाहबाज अहमद ने लोअर ऑर्डर में KKR के खिलाफ कुछ शानदार शॉट्स खेले, 5 बॉल में 16 रन बनाए। साथ ही गेंद से एक विकेट भी लिया। होमग्राउंड पर कारगर साबित हो सकते हैं।

बॉलर
बॉलर्स में जेराल्ड कूट्जी, जसप्रीत बुमराह और मयंक मारकंडे को ले सकते हैं।

  • जेराल्ड कूट्जी ने अपनी गेंदबाजी से पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लिए। हैदराबाद में विकेट ले सकते हैं।
  • जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के टॉप बॉलर्स में शामिल हैं। पिछले मैच में तीन विकेट लिए थे।
  • मयंक मारकंडे हैदराबाद की पिच पर 6 मैचों में 10 विकेट ले चुके है। इसमें से 2 बार 4-4 विकेट लिए हैं। हैदराबाद में कमाल की गेंदबाजी करते हैं।

कप्तान किसे चुनें?
रोहित शर्मा को कप्तान बना सकते है। वहीं, हार्दिक पंड्या या हेनरिक क्लासन में से किसी एक को उपकप्तान चुन सकते हैं।