Byju’s​​​​​​​ के फाउंडर बायजू रवीन्द्रन की नेटवर्थ जीरो हुई:एक साल पहले 17,545 करोड़ रुपए थी, फोर्ब्स ने बिलेनियर लिस्ट से बाहर किया

वित्तीय संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूस (Byju’s) के फाउंडर बायजू रवीन्द्रन की नेटवर्थ शून्य हो गई है। एक साल पहले यानी 4 अप्रैल 2023 को बायजू की नेटवर्थ 2.1 बिलियन डॉलर (तब करीब ₹17,545 करोड़) थी। फोर्ब्स की बिलेनियर इंडेक्स 2024 में इस बात की जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि एक साल पहले बायजू फोर्ब्स की बिलेनियर लिस्ट में शामिल थे, लेकिन पिछले साल की लिस्ट से इस बार 4 लोगों को बाहर किया गया है, उनमें रवीन्द्रन भी शामिल हैं।

हाल ही में ब्लैकरॉक ने भी बायजू की वैल्यूएशन घटाकर 1 बिलियन डॉलर कर दी थी। 2022 में इसकी वैल्यूएशन हाईएस्ट 22 बिलियन डॉलर थी।

ED भी बायजू को मिले फॉरेन इन्वेस्टमेंट की जांच कर रही
बायजू को मिले फॉरेन इन्वेस्टमेंट की जांच ED भी कर रही है। हाल ही में ED ने रवीन्द्रन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। इसके अलावा फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन के मामले में Byju’s की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया था।