हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे (NH-48) पर सड़क के लगी डिवाइडर की रेलिंग कार में आर-पार हो गई। हादसे को देख हर कोई हैरान रह गया। इस हादसे में कार में सवार सभी पांचों लोग सुरक्षित हैं। एक शख्स के पैर में मामूली चोटें जरूर आई हैं। ये सभी जयपुर से उत्तर प्रदेश के बागपत लौट रहे थे।
बागपत निवासी नीरज भाटी ने बताया कि वह अपने चार दोस्तों के साथ ऑल्टो कार में राजस्थान की राजधानी जयपुर में किसी काम से गए हुए थे। शुक्रवार को सभी वापस बागपत लौट रहे थे। NH-48 पर आनंदपुर कट के पास हाईवे पर दो ट्रक साथ-साथ चल रहे थे। उनकी कार बिल्कुल ट्रक के पीछे थी।
ट्रक चालक ने अचानक दबाई साइड
एक ट्रक चालक ने अचानक साइड दबा दी। खुद को बचाने के लिए ऑल्टो को सर्विस रोड की तरफ दबाया तो डिवाइडर की रेलिंग उनके बोनट को चीरते हुए कार के अंदर आर-पार हो गई।
गनीमत ये रही की कार की स्पीड ज्यादा नहीं थी। जिसकी वजह से कार पर कंट्रोल कर उसे तुरंत रोक लिया। हादसे में कार की अगली सीट पर बैठे एक शख्स के पैर में मामूली चोटें आई हैं, जबकि बाकी चारों लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।