स्मृति ईरानी को ऑफर हुई थी फिल्म दिल चाहता है:मां बनना चाहती थीं, इसलिए पीछे हटीं; पान मसाला का ऐड भी ठुकराया था

स्मृति ईरानी को फरहान अख्तर की फिल्म दिल चाहता है ऑफर हुई थी। हालांकि उन्होंने फिल्म का ऑडिशन देने से मना कर दिया था। इंडस्ट्री वालों ने उन्हें इतना बड़ा ऑफर ठुकराने के लिए पागल भी कहा। स्मृति अपने फैसले पर अटल थीं। स्मृति ने कहा कि वो मां बनना चाहती थीं, ऐसे में वो हीरोइन वाले रोल नहीं कर सकती थीं।

करियर के पीक टाइम पर उन्होंने पैसों से ज्यादा अपनी फैमिली को महत्व दिया। स्मृति ने कहा कि उन्हें उस वक्त पान मसाला के ऐड करने का ऑफर आता था, बदले में काफी अच्छे पैसे मिलते थे। हालांकि उनका ईमान यह सब करने की गवाही नहीं देता था।

करियर के पीक पर कई मौके जानबूझकर छोड़ दिए
केंद्रीय मंत्री और एक जमाने में टीवी एक्ट्रेस रहीं स्मृति ईरानी ने ब्रूट से बात करते हुए कहा- मैंने अपने करियर के पीक पर बहुत सारे मौके जानबूझकर छोड़ दिए। मैंने सोचा था कि कभी शादियों में नहीं जाऊंगी। पान मसाला का ऐड नहीं करूंगी। इसमें पैसा बहुत था, लेकिन मेरे लिए यह सिद्धांतों से बढ़कर नहीं था।

लोगों ने कहा- तुम पागल हो?
स्मृति ने कहा कि उनके ऊपर परिवार की कुछ जिम्मेदारियां भी थीं। वो नहीं चाहती थीं कि कुछ ऐसा कर दें कि फैमिली वालों की बेज्जती हो जाए। उन्होंने कहा- क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम करने के सिर्फ तीन महीने बाद मेरे पास ऑफर्स की लाइन लग गई। इसमें दिल चाहता है जैसी एक बड़ी फिल्म भी शामिल थी।

मुझे उसमें लीड फीमेल कैरेक्टर का रोल मिल रहा था। बस इसके लिए ऑडिशन देना था। चूंकि मुझे उस समय बच्चा करना था, इसलिए मैंने ऑडिशन देने से ही मना कर दिया। लोगों ने मुझसे कहा कि क्या तुम पागल हो गई हो?

बता दें कि दिल चाहता है, फरहान अख्तर की पहली डायरेक्शन वाली फिल्म थी। इसमें आमिर खान, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, प्रीति जिंटा और डिंपल कपाड़िया की मुख्य भूमिका थी। फिल्म 2001 में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।

लोन चुकाना था फिर भी ठुकराया ऑफर
बात स्मृति ईरानी की करें तो वो कई सारे पुराने इंटरव्यूज में पान मसाला वाले ऐड का जिक्र कर चुकी हैं। उन्होंने बहुत बड़ा लोन ले रखा था। इसे चुकाने में काफी दिक्कतें आ रही थीं। तभी उनके पास पान मसाला का ऐड करने का ऑफर आया। उन्हें ये ऐड करने के एवज में लोन से 10 गुना ज्यादा अमाउंट मिल रहा था, लेकिन स्मृति ने वो ऑफर ठुकरा दिया।