इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स को दूसरी हार मिली। टीम को दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से हराया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में DC ने 168 का टारगेट 18.1 ओवर में चेज किया। इसी के साथ दिल्ली की टीम लखनऊ के खिलाफ 160+ का टारगेट चेज करने वाली पहली टीम ही बनी।
लखनऊ से आयुष बडोनी ने नंबर-7 पर उतरकर फिफ्टी लगाई। यह इस बैटिंग पोजिशन पर उनकी दूसरी फिफ्टी रही। उन्होंने 8वें विकेट के लिए अरशद खान के साथ 73 रन की पार्टनरशिप भी की, जो IPL में 8वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही।
DC vs LSG मैच के टॉप रिकॉर्ड्स…
1. बडोनी ने 7वें नंबर पर लगाई दूसरी फिफ्टी
लखनऊ सुपरजांयट्स (LSG) के बैटर आयुष बडोनी ने नंबर-7 पोजिशन पर उतरकर फिफ्टी लगाई। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 35 बॉल पर 55 रन की नॉटआउट पारी खेली। बडोनी ने 7वें नंबर पर बैटिंग करते हुए IPL में दूसरी फिफ्टी लगाई। इससे पहले 2023 में उन्होंने CSK के खिलाफ भी 7वें नंबर पर उतरकर फिफ्टी लगाई थी।
2. 8वें विकेट के लिए IPL की सबसे बड़ी पार्टनरशिप की
आयुष बडोनी ने 8वें विकेट के लिए अरशद खान के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की। उन्होंने 94 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद अरशद के साथ 73 रन जोड़े। IPL में 8वें विकेट के लिए यह सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही। दोनों ने 10 साल पुराना राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर्स का रिकॉर्ड तोड़ा। 2014 में ब्रैड हॉज और जेम्स फॉकनर ने MI के खिलाफ 69 रन की पार्टनरशिप की थी।
3. 100 के अंदर 7 विकेट गिरने के बाद LSG ने बनाया IPL का हाईएस्ट स्कोर
LSG ने अपने 7 विकेट 94 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे। यहां से आयुष बडोनी और अरशद खान ने 73 रन की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 167 तक पहुंचा दिया। बडोनी ने 55 और अरशद ने 16 बॉल पर 20 रन बनाए। IPL में 100 रन के अंदर 7 विकेट गंवाने के बाद यह किसी टीम का सबसे बड़ा स्कोर रहा। इससे पहले 2023 में SRH ने 58 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवाने के बाद 154 रन बना दिए थे।