इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को 2 मैच खेले गए। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 55 रन से हराया। दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 40 रन से हराया।
पहले मैच में तुषार देशपांडे ने स्लाइडिंग कैच पकड़ा, वहीं CSK ने चेपॉक में अपने आखिरी लीग मैच में दर्शकों को धन्यवाद दिया। दूसरे मैच में ईशांत शर्मा और विराट कोहली के बीच मजाकिया बहस देखने को मिली। वहीं दिल्ली के फील्डर्स ने मैच में 3 कैच छोड़ दिए।
संडे डबल हेडर के मोमेंट्स…
1. तुषार देशपांडे ने पकड़ा स्लाइडिंग कैच
CSK के तुषार देशपांडे ने जोस बटलर का बेहतरीन स्लाइडिंग कैच पकड़ा। 9वें ओवर की पहली बॉल सिमरजीत सिंह ने फुलर लेंथ फेंकी। बटलर ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला, यहां खड़े देशपांडे ने अपने दाएं तरफ डाइव लगाई और स्लाइडिंग कैच पकड़ लिया।
2. तीक्षणा ने छोड़ा कैच
12वें ओवर में महीश तीक्षणा ने फिर रियान पराग का आसान कैच छोड़ दिया। ओवर की पहली बॉल रवींद्र जडेजा ने ऑफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ फेंकी। पराग ने रिवर्स स्वीप खेला लेकिन बॉल डीप कवर की ओर चली गई। यहां खड़े तीक्षणा ने कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई। पराग को 15 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला, उन्होंने 47 रन बना दिए।
3. CSK ने चेपॉक में फैंस को धन्यवाद दिया
चेन्नई सुपरकिंग्स ने मैच के आखिर में लैप ऑफ हॉनर किया और पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया। टीम ने मैच देखने आए दर्शकों को धन्यवाद दिया। लीग स्टेज में यह CSK का आखिरी मैच था, टीम ने इस सीजन चेपॉक में 5 मैच जीते और महज 2 गंवाए। एमएस धोनी ने टीम के बाकी प्लेयर्स के साथ टेनिस बॉल को दर्शकों की ओर फेंका।
RCB vs DC मैच के मोमेंट्स…
1. दिल्ली ने छोड़े 3 कैच
दिल्ली कैपिटल्स ने RCB के खिलाफ 3 आसान कैच छोड़ दिए, इनमें से 2 मौके तो स्टैंड-इन कप्तान अक्षर पटेल ने ही गंवा दिए। 9वां ओवर कुलदीप यादव फेंक रहे थे, तीसरी बॉल पर अक्षर पटेल ने विल जैक्स का 20 रन के स्कोर पर कैच छोड़ा। वहीं 5वीं बॉल पर शाई होप ने रजत पाटीदार को 43 रन के स्कोर पर जीवनदान दिया।
11वें ओवर में अक्षर ने एक बार फिर रजत को ही जीवनदान दिया। इस बार रसिख सलाम गेंदबाजी कर रहे थे, वहीं पाटीदार 48 रन के स्कोर पर थे।
2. रनआउट हुए फ्रेजर मैगर्क
दिल्ली के ओपनर जैक फ्रेजर-मैगर्क नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रनआउट हुए। तीसरे ओवर की दूसरी बॉल यश दयाल ने फुलर लेंथ फेंकी। शाई होप ने स्ट्रैट ड्राइव खेला लेकिन बॉल दयाल के हाथ से लगकर स्टंप्स से टकरा गई। इस दौरान फ्रेजर-मैगर्क नॉन-स्ट्राइकर एंड पर क्रीज के बाहर ही खड़े थे। वह 8 बॉल में 21 रन बनाकर आउट हुए।