बस से टकराया आर्मी का ट्रक, 5 की मौत:राजगढ़ में रॉन्ग साइड से आई कार को बचाने के फेर में हादसा; मृतकों में दो जवान

राजगढ़ में सड़क एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत हो गई। 10 लोग घायल हैं। हादसा पीलूखेड़ी में एनएच 46 पर ओसवाल फैक्ट्री के सामने सोमवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। भोपाल से नरसिंहगढ़ जा रहे सेना के ट्रक का टायर फट गया। ट्रक लहराया और सामने रॉन्ग साइड से आ रही कार को बचाने के चक्कर में सड़क की दूसरी लेन में चला गया।

इस लेन से गुजर रही बस से ट्रक जा टकराया। इसके बाद बस सड़क किनारे बनी एक इमारत में जा घुसी। मरने वालों में दो जवान, 2 बस यात्री और पैदल जा रहा एक शख्स शामिल हैं। बिहार का रहने वाला यह शख्स ओसवाल फैक्ट्री का कर्मचारी था।