दिल्ली में मंगलवार को कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपचंद बंधु, दादा देव, हेडगेवार और जीटीबी अस्पताल में कॉल कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। कुछ दिन पहले भी दो अस्पतालों को बम हमले की धमकी मिली थी।
इससे पहले 2 मई को दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम होने की धमकी दी गई थी। यह धमकी स्कूलों को ई-मेल के जरिए भेजी गई थी। बाद में पुलिस ने जानकारी दी कि स्कूलों में बम की सूचना फर्जी थी। पुलिस ने आशंका जताई थी कि आरोपियों ने डार्क नेट के जरिए ये मेल भेजा है, ताकि उनकी पहचान न हो सके।
इससे पहले लखनऊ, जयपुर के कुछ स्कूलों को भी मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि स्कूलों की जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला। कुछ दिन पहले देशभर के एयरपोर्ट्स को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
13 मई सोमवार को लखनऊ के 4 स्कूलों में सुबह ई-मेल भेजकर बम होने धमकी दी गई। इनमें गोमतीनगर के विबग्योर, सेंट मैरी, पीजीआई और आलमबाग के एलपीएस स्कूल शामिल हैं। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी। बच्चों को कैंपस से बाहर निकाल दिया। पैरेंट्स को मैसेज भेजकर बच्चों को तुरंत घर ले जाने के लिए कह दिया।
डीसीपी ईस्ट ने बताया कि सभी स्कूलों की जांच की गई। किसी भी तरह का संदिग्ध सामान अभी तक मिला है। सभी धमकी एक ही मेल आईडी से मिले हैं। साइबर एक्सपर्ट्स, एटीएस और पुलिस टीम जांच में जुटी हैं। NIA से भी सहयोगा मांगा है।
13 मई: जयपुर के 56 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
13 मई यानी सोमवार को ही जयपुर के 56 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह-सुबह मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी। इसके बाद सारे स्कूल को खाली करवाया गया।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि मेल सुबह 4 बजे स्कूल की मेल आईडी पर आया है। सभी जगह पर लगभग एक ही समय में मेल गए हैं। मेल करने वाला कौन है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। साइबर टीमें इस पर काम कर रही हैं। जिन स्कूलों में मेल आए वहां पर सर्च किया गया, लेकिन किसी भी स्कूल में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली हैं।
12 मई: 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
12 मई यानी पिछले रविवार को देश के कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में लिखा गया था कि दिल्ली, जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जम्मू, लखनऊ, पटना, अगरतला, औंरगाबाद, बागडोगरा, भोपाल और कालीकट एयरपोर्ट की बिल्डिंग में बम छिपाए गए हैं।
मेल में लिखा था- कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा। इस मेल को धमकी मत मानिएगा। बम को निष्क्रिय कर दीजिए, नहीं तो कई निर्दोष लोगों की जान जाएगी। सीआईएसएफ की ऑफिशियल आईडी पर रविवार दोपहर आए ई-मेल के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षकर्मी अलर्ट हो गए। एयरपोर्ट्स की सर्चिंग की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।