लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL-2024 के 67वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया। टीम इस जीत के बावजूद प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई। दूसरी ओर, मुंबई इस हार के बाद 8 अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर है। टीम लगातार दूसरे सीजन में 10वें नंबर पर रही है।
मेजबान मुंबई ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 214 रन बनाए। जवाब में मुंबई 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन ही बना सकी। निकोलस पूरन ने 29 बॉल पर 75 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
LSG जीतकर भी बाहर क्यों?
इस जीत से मिले 2 अंक की मदद से LSG मौजूदा सीजन के 14 मैचों में से 14 अंक ही हासिल कर सकी है। इतने ही अंक CSK और DC के भी हैं। चेन्नई का एक मैच बाकी है, जबकि दिल्ली अपने सभी मैच खेल चुकी है।
अब तक लखनऊ का नेट रन रेट (-0.667) चेन्नई (0.528) और दिल्ली (-0.377) से खराब है। ऐसे में चेन्नई के बड़े अंतर से मैच हारने पर भी दिल्ली रेस में लखनऊ से आगे रहेगी। मैच जीतने और रद्द होने की स्थिति में चेन्नई प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली चौथी टीम बन जाएगी।
प्लेयर्स परफॉर्मेंस : राहुल-पूरन की फिफ्टी, बिश्नोई-नवीन को 2-2 विकेट
LSG की ओर से निकोलस पूरन ने 29 बॉल पर 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। वहीं, केएल राहुल ने 55 रन बनाए। मुंबई से पीयूष चावला और नुवान थुषारा को 3-3 विकेट मिले।
MI से रोहित शर्मा ने 38 बॉल पर 68 रन बनाए, जबकि नमन धीर ने नाबाद 62 रन की पारी खेली। रवि बिश्नोई और नवीन-उल-हक को 2 विकेट मिले।
मुंबई की हार के कारण
- पावरप्ले में दबाव नहीं बना सके गेंदबाज मुंबई के नुवान थुषारा ने पहले ओवर की तीसरी बॉल पर ही देवदत्त पडिक्कल को शून्य पर पवेलियन भेजा। यहां टीम स्कोर एक रन था, लेकिन जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई के गेंदबाज पावरप्ले में लखनऊ पर दबाव नहीं बना सके। पावरप्ले में लखनऊ का स्कोर 49/2 रहा।
- बीच के 10 ओवर में 121 रन लुटाए मुंबई के गेंदबाजों ने पावरप्ले में दो विकेट निकालने के बाद बीच के 10 ओवर्स में 121 रन खर्च किए और सिर्फ एक विकेट हासिल किया। आखिरी 4 ओवर्स में भी 44 रन आए। ऐसे में लखनऊ 200+ का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
- मिडिल ऑर्डर फेल रहा, सूर्या शून्य पर आउट रन चेज में रोहित-ब्रेविस की मजबूत शुरुआत के बाद मोमेंटम बरकरार नहीं रख सके। रोहित और ब्रेविस ने 52 बॉल पर 88 रन की ओपनिंग साझेदारी करके टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। ब्रेविस के आउट होने के बाद टीम ने अगले दो विकेट महज 9 रन बनाने में गंवा दिए। सूर्या (0 रन), ईशान (14 रन), हार्दिक (16 रन)