फिल्ममेकर-कोरियोग्राफर फराह खान ने बॉलीवुड के सबसे कंजूस व्यक्ति के बारे में दिलचस्प खुलासा किया। फराह ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के अपकमिंग एपिसोड में अनिल कपूर के साथ दिखाई देंगी, जहां उन्होंने इंडस्ट्री के सबसे ‘कंजूस’ इंसान के बारे में बताया।
जब कपिल ने उनसे पूछा, अनिल और फराह के बीच कौन ज्यादा कंजूस है? तो उन्होंने बताया कि वो दोनों कंजूस नहीं हैं, बल्कि वो दिल खोलकर पैसे खर्च करते हैं। लेकिन फराह ने यह भी कहा कि वह सभी को बता सकती हैं कि पूरी इंडस्ट्री में सबसे बड़ा ‘कंजूस’ कौन है। इसके बाद फराह ने चंकी पांडे को फोन मिलाया और लाउडस्पीकर पर फोन रखकर उनसे 500 रुपये मांगे
फराह ने चंकी पांडे से कॉल पर बात करते हुए कहा- चंकी, सुनो मुझे 500 रुपये की जरूरत है। ये सुनकर चंकी ने जवाब दिया, ‘तो एटीएम पर जाओ ना। इसके बाद फराह ने आगे कहा, ‘चंकी, कम से कम मुझे 50 रुपये दे दो।’ ये सुनकर वो बोले, ‘हैलो? कौन चाहिए?’ दोनों की ये मजेदार बातचीत सुनकर सबकी हंसी छूट गई।
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर टेलीकास्ट होता है। फराह और अनिल कपूर वाला ये एपिसोड शनिवार को स्ट्रीम होने वाला है।
फराह खान वर्कफ्रंट
फराह खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने इस बीच, ‘छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान’ का ट्रेलर लॉन्च किया। फिल्म में यज्ञ भसीन, अनुपम खेर, मकरंद देशपांडे, कबीर शेख, अदविक जयसवाल, दैविक डावर, दिव्यम डावर, आश्रय मिश्रा और स्वर्णा पांडे जैसे स्टार्स दिखाई देंगे।। फराह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ट्रेलर शेयर किया और ट्रेलर लॉन्च के लिए अपने कैप्शन में पूरी टीम को बधाई दी।