अंबाला लोकसभा सीट पर 22.30% वोटिंग:CM सैनी के गांव में सबसे ज्यादा वोटिंग; 28.20 प्रतिशत वोट पड़े, कालका में सबसे कम वोटिंग

हरियाणा में 10 लोकसभा और करनाल विधानसभा सीट के लिए आज प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। अंबाला लोकसभा सीट में 9 विधानसभा हलकों में कुल 2083 बूथ पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। सभी बूथों को एक बैलेट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट, एक वीवीपैट के साथ मतदान कराने की तैयारी की गई है।

अंबाला से कुल 27 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, वहीं 18 नामांकन मंजूर कर दिए गए थे, जबकि 8 को रिजेक्ट कर दिया गया था। 1 प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया था, जिसके बाद अब 14 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। वहीं अंबाला में 11 बजे तक 22.30% वोटिंग हो चुकी है।

अंबाला के डीसी डॉ. शालीन ने मतदाताओं के साथ लाइन मे लगकर अपना वोट डाला। डीसी ने अम्बाला पुलिस लाईन में बने बूथ पर अपना वोट डाला। उन्होंने सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश भी दिया।

डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। यह मौका 5 वर्ष में एक बार मिलता है। ऐसे में हमें आगे आकर मतदान करना चाहिए।