हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग:दीपेंद्र हुड्‌डा-सैलजा की लीड 1 लाख पार, नवीन जिंदल-रणजीत चौटाला कड़ी टक्कर में फंसे, राव इंद्रजीत पिछड़े

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी। ​​​​​​सबसे पहले पोस्ट बैलट गिने गए। अब EVM से मतगणना चल रही है। अगले 3 घंटे में स्थिति लगभग साफ हो सकती है।

मतगणना के लिए हर सीट पर विधानसभा वाइज 9 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें 10 हजार से अधिक कर्मचारियों की तैनाती की गई है। किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए 20 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

यहां सबकी नजर करनाल से BJP उम्मीदवार मनोहर लाल खट्‌टर, रोहतक से पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा के बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा, गुरुग्राम से कांग्रेस कैंडिडेट राज बब्बर पर लगी हुई है। राज्य में भाजपा अकेले चुनाव लड़ रही है।

वहीं I.N.D.I.A. ब्लॉक के तौर पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) मिलकर लड़ रही हैं। मतगणना से पहले आए एग्जिट पोल्स के मुताबिक राज्य में भाजपा 7 और कांग्रेस-AAP का I.N.D.I.A. ब्लॉक 3 सीटें जीत सकता है।