हरियाणा-पंजाब, हिमाचल के 10 वीआईपी उम्मीदवारों का रिजल्ट:महारानी परनीत कौर पिछड़ी, खट्‌टर-राज बब्बर, हरसिमरत बादल और कंगना रनोट आगे

लोकसभा चुनाव के लिए देश की 543 सीटों पर मतगणना चल रही है। हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कुछ ऐसे दिग्गज कैंडिडेट हैं, जिन पर पूरे देश की नजर लगी हुई है। इनमें हरियाणा से पूर्व CM मनोहर लाल खट्‌टर, राज बब्बर और नवीन जिंदल हैं। पंजाब से हरिसमरत कौर बादल, महारानी परनीत कौर, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल हैं। हिमाचल प्रदेश से कंगना रनोट, विक्रमादित्य सिंह और अनुराग ठाकुर हैं।

सिलसिलेवार ढंग से जानिए, VIP कैंडिडेट्स और उनकी स्थिति

1. मनोहर लाल खट्‌टर
खट्‌टर साढ़े 9 साल हरियाणा के CM रहे। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले BJP ने उन्हें हटाकर करनाल से उम्मीदवार बना दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुलकर उनकी तारीफ कर चुके हैं। उन्हें अपना पुराना साथी बता चुके हैं, जिनकी बाइक पर पीछे बैठकर वे रोहतक से गुरुग्राम जाते थे। करनाल में उनका मुकाबला कांग्रेस के युवा चेहरे दिव्यांशु बुद्धिराजा से है।

मतगणना में स्थिति: 43171 वोटों से आगे

2. राज बब्बर
राज बब्बर को कांग्रेस ने गुरुग्राम सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। बब्बर बॉलीवुड स्टार रह चुके हैं। वे पंजाबी समुदाय से आते हैं। यहां उनका मुकाबला 5 बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री BJP उम्मीदवार राव इंद्रजीत से है।

मतगणना में स्थिति: 29095 वोटों से आगे