भारतीय पारी का 9वां ओवर…भारतीय कप्तान रोहित ने आयरिश पेसर जोशुआ लिटिल की चौथी बॉल पर फाइन लेग पर छक्का जमाया। इसी छक्के के साथ रोहित ने क्रिकेट जगत में नया कीर्तिमान हासिल कर लिया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।
37 साल के भारतीय कप्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 97 रन का टारगेट चेज करते हुए 37 बॉल पर 52 रन की पारी खेली। रोहित की पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से कई रिकॉर्ड्स बने।
1. रोहित सबसे कम बॉल पर बनाए 4 हजार टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बैटर
रोहित शर्मा सबसे कम गेंद में 4 हजार टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बैटर बने हैं। उन्होंने 2860 बॉल पर यह अचीवमेंट हासिल किया। रोहित ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने 2900 बॉल पर 4 हजार टी-20 इंटरनेशनल रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरा नाम पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का है। बाबर को 4 हजार टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने में 3079 गेंदें लगी।
2. रोहित के 600 इंटरनेशनल सिक्स
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 600 छक्के जमा दिए हैं। उन्होंने उन्होंने 9वां ओवर डाल रहे जोशुआ लिटिल की लगातार दो बॉल पर छक्के जमाए। उन्होंने टी-20 में 193, वनडे 323 और टेस्ट में 84 सिक्स जमाए हैं। रोहित सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बैटर्स की सूची में नंबर-1 पर हैं। इस सूची में दूसरा नाम क्रिस गेल का है, गेल के नाम 553 सिक्स हैं।
3. सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान
रोहित शर्मा सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बने हैं। उन्होंने बतौर कप्तान 42वां मैच जीता है। रोहित पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ा। धोनी ने भारत को अपनी कप्तानी में 41 टी-20 मैच जिताए थे।
4. टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली लोएस्ट स्कोर पर आउट
विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हुए। वे टी-20 वर्ल्ड कप में अपने सबसे छोटे स्कोर पर आउट हुए हैं। इससे पहले कोहली 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 रन बनाकर आउट हुए थे।
5. पावरप्ले में आयरलैंड का सबसे कम स्कोर
आयरलैंड की टीम भारत के खिलाफ पावरप्ले में महज 26 रन ही बना सकी। यह आयरलैंड का टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले आयरिश टीम ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पावरप्ले में 3 विकेट खोकर 29 रन बनाए थे।