स्ट्रगल पर शेखर सुमन ने बेटे अध्ययन को दी नसीहत:बोले-‘कटरीना कैफ को देखो, पहले वो ठीक से खड़ी नहीं हो पाती थीं, अब कहां पहुंच गई हैं’

एक्टर शेखर सुमन और उनके बेटे अध्ययन सुमन को संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ में अपनी एक्टिंग के लिए काफी सराहना मिली है। ‘हीरामंडी’ से अध्ययन के करियर में नई जान आ गई है। इससे पहले वह अपने फिल्मी करियर को लेकर परेशान थे क्योंकि उन्हें काम ही नहीं मिल रहा था।

हाल ही में शेखर सुमन और अध्ययन ने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें अध्ययन ने जहां अपने करियर के बारे में बात की, वहीं पिता शेखर सुमन ने उन्हें कटरीना कैफ से कुछ सीखने की सलाह दे डाली।

अध्ययन बोले-‘मैं पोस्टर से गायब होता गया’

अध्ययन ने कहा, ‘मैंने अपने करियर की शुरुआत हीरो के तौर पर की लेकिन फिर धीरे-धीरे फिल्मों के पोस्टर पर मैं गायब होता गया। मैं जानता हूं कि ये कितना दुख देता है। अब लड़ाई फिर से बड़ा बनने की है और यही पूरी जर्नी है।’

शेखर सुमन बोले-‘कटरीना को देखो’

अध्ययन के कमेंट पर उनके पिता शेखर सुमन ने कहा, ‘दूसरों की जर्नी से प्रेरणा लो। कटरीना कैफ को देखो। जब वो फिल्म ‘बूम’ में दिखी थीं तो ठीक से खड़ी नहीं हो पाती थीं, न अपने डायलॉग बोल पाती थीं और न डांस कर पाती थीं लेकिन अब देखो वो कहां पहुंच गईं। फिल्म ‘राजनीति’ और ‘जिंदगी मिलेगी न दोबारा’ में उनकी परफॉर्मेंस देखो। यहां तक कि ‘धूम 3’ में उन्हें देखो, कोई नहीं कह सकता कि ये वही लड़की है जिसकी शुरुआत ऐसे हुई थी। अच्छे लोगों के साथ ऐसा होता है। दीपिका पादुकोण बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर उभरी हैं। अनन्या पांडे को फिल्म ‘खो गए हम कहां’ से पहले तक खूब ट्रोल किया गया।’