नामीबिया के खिलाफ पहली बार टी-20 मुकाबला जीता स्कॉटलैंड:5 विकेट से हराया, बेरिंगटन ने 47 रन की पारी खेली, लीस्क का दोहरा प्रदर्शन

वर्ल्ड कप में शुक्रवार देर रात नामीबिया और स्कॉटलैंड के बीच मैच खेला गया। स्कॉटलैंड ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया।

बारबाडोस के केंसिग्टन ओवल में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में स्कॉटलैंड ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने नाबाद 47 रन की पारी खेली। वहीं, माइकल लीस्क ने 17 बॉल पर 35 रन बनाने के साथ ही 1 विकेट भी अपने नाम किया।

यह स्कॉटलैंड की नामीबिया पर पहली टी-20 जीत थी। इससे पहले हुए तीनों टी-20 मुकाबले नामीबिया के नाम रहे थे।

नामीबिया की पारी: पावरप्ले में विकेट गिरे, मिडिल ओवर्स में हुई साझेदारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया ने पावरप्ले में 3 विकेट खो दिए। ओपनर जेपी कोट्ज 0 रन बनाकर पहले ही ओवर में विकेट दे बैठे। वहीं, चौथे ओवर में निकोलस डेविन और 5वें ओवर में जान फ्रिलिंक 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चौथे विकेट पर कप्तान जेराड इरास्मस आए और पारी को संभाला, उन्होंने जेन ग्रीन के साथ 38 बॉल में 51 रन की साझेदारी की। इरास्मस 52 रन बनाकर आउट हुए।

आखिर में जेन ग्रीन और डेविड विसे ने साथ 22 बॉल में 31 रन जोड़े। ग्रीन 28 रन और विसे 14 रन बनाकर आउट हुए। रूबेन ट्रम्पेलमैन 1रन और जेजे स्मिट 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बर्नार्ड स्कोल्ट्ज 6 रन आर टैंगेनी लुंगामेनी 0 रन बनाकर नाबाद रहे। नामीबिया 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी।

स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैड व्हील को 3 विकेट मिले। वहीं ब्रेड करी को 2 विकेट हासिल हुए। क्रिस सोल, क्रिस ग्रीव्स और माइकल लीस्क को 1-1 सफलता मिली।

स्कॉटलैंड की पारी: शुरुआत खास नहीं, कप्तान ने टारगेट तक पहुंचाया
156 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की पारी की शुरुआत ठीक नहीं रही। ओपनिंग कर रहे जॉर्ज मुन्से 7 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, माइकल जॉन्स 26 रन ही बना सके। तीसरे विकेट पर आए। ब्रैंडन माकमुलेन 19 रन बनाकर आउट हुए। 10 ओवर में टीम ने 3 विकेट खोकर 69 रन बनाए।

इसके बाद टीम के कप्तान रिची बैंरिंगटन आए। और पारी को संभाला। उनका साथ माइकल लीस्क ने लिया। लीस्क ने 17 बॉल में 35 रन की पारी खेली। वहीं, बैरिंगटन ने नाबाद 47 रन बनाए और मैच जिता दिया। क्रिस ग्रीव्स 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

नामीबिया के कप्तान जेराड इरास्मस को 2 विकेट मिले। वहीं, रूबैन ट्रैम्पलमैन, टैंगेनी लुंगामेनी और बर्नार्ड स्कोल्ट्ज को 1-1-विकेट मिला।

टर्निंग पॉइंट
रिची बैरिंगटन और माइकल लीस्क को बीच 42 बॉल में 72 रन की साझेदारी मैच का टर्निंग पॉइंट रही। टीम ने पहले 10 ओवर में 3 विकेट खो गए। इस बीच एक भी बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी। पांचवे विकेट के लिए रिची बैरिंगटन ने 36 रन और माइकल लीस्क ने 17 बॉल में 35 रन बनाकर 74 रन की साझेदारी कर मैच का रुख बदल दिया।

फाइटर ऑफ द मैच
बेशक फाइटर ऑफ द मैच नामीबिया के कप्तान जेराड इरास्मस रहे। इरास्मस ने अर्धशतक जमाने के साथ दी टीम के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।