जम्मू-कश्मीर में रविवार को आतंकी ने 51 श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला कर दिया। इसमें यूपी के 2 लोगों की मौत हो गई। 33 लोग घायल हो गए। घायल प्रत्यक्षदर्शी संतोष ने बताया- सेना जैसी वर्दी पहने अचानक हमलावर बस के आगे आ गया।
बस जैसे ही रुकी, उसने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली ड्राइवर को लग गई। बस बेकाबू हो गई और 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। सिर्फ चीखें ही सुनाई दे रही थीं। लगा था मर जाएंगे, लेकिन देवी मां ने बचा लिया।
मृतकों की पहचान यूपी के बलरामपुर निवासी रूबी और अनुराग वर्मा के रूप में हुई। सीएम योगी ने इसे कायराना हमला बताया है।
घायलों में सबसे ज्यादा गोंडा के 9 लोग
गोंडा-दिनेश गुप्ता (25), राजेश गुप्ता (20), दीपक (37), नीलम गुप्ता (38), देवी प्रसाद गुप्ता (39), बीतन गुप्ता (48), पलक गुप्ता (10), राजेश गुप्ता (40), प्रिंस गुप्ता (14)
बलरामपुर– उषा पांडेय, काजल देवी (15), मायना देवी (20), शारदा देवी (30), विमला देवी (50), दिनेश कुमार (35)।
नोएडा– लक्ष्मी देवी (42), मीरा शर्मा (28), और गोरखपुर निवासी रिक्षोना देवी (29), गायत्री देवी (45)।
वाराणसी– नेहा मिश्रा (25), अतुल मिश्रा (40)
मेरठ– पवन कुमार (32), प्रदीप कुमार (38), तरुण कुमार (24)।
बैरनपुर-विकास वर्मा (32)
इसके अलावा यूपी की प्रीति गुप्ता (52), सोनी देवी (35), आयूष गुप्ता (18), गीता देवी (28), संतोष (34), शिवा वर्मा (6), रजत राम (38), अजय गुप्ता (38) भी घायल हैं, जिनका पूरा एड्रेस अभी कन्फर्म नहीं।
गोंडा के घायल बोले- आतंकी ने 40 से 50 राउंड फायरिंग की
गोंडा के भिखारीपुर सोहिला गांव निवासी देवी प्रसाद गुप्ता ने मैं परिवार के साथ जम्मू कश्मीर में मां वैष्णो देवी गए थे। हम लोग दर्शन करके आ रहे थे, तभी रास्ते में आतंकी ने हमला कर दिया। बस पर 40 से 50 राउंड फायरिंग की।
हम लोग घायल हो गए। हमारे साले दिनेश गुप्ता को कहां भर्ती किया गया, यह अभी पता नहीं है। घायलों का कई अस्पताल में इलाज चल रहा है। हम लोग सुरक्षित हैं, ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। हम लोग दर्शन कर लिए थे।
यहां उनके बेटे राहुल गुप्ता मिले। उन्होंने बताया कि सुबह मुझे जानकारी हुई है, तब हम लोगों ने पापा के पास फोन करके जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हम लोग दर्शन करके लौट रहे थे। शिव खेड़ी के पास आतंकवादियों ने हमला कर दिया। हम लोग घायल हैं। हम लोगों का इलाज चल रहा है। हम सब खतरे से बाहर हैं। हम लोग भी ट्रेन से जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं।
कई श्रद्धालुओं को गोली लगी
रियासी जिला कंट्रोल रूम की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, घायल श्रद्धालुओं में यूपी की राधा देवी की बाईं जांघ में गोली लगी है। लक्ष्मी देवी के दाहिने हाथ पर गोली लगी है। बंटी के कमर और पवन की रीढ़ में फ्रैक्चर के अलावा गोली भी लगी है। उषा देवी और दिनेश गुप्ता को गोली लगी है। दिनेश के दाएं पैर में फ्रैक्चर, माथे और सिर पर चोट के घाव हैं। काजल देवी की जांघ में गोली लगी है।
नोएडा DM ने टीम को जम्मू भेजा
नोएडा के DM मनीष वर्मा ने बताया- जिले के तीन लोग आतंकी हमले में घायल हुए हैं। जिनके परिवार वालों से जिला प्रशासन संपर्क में है। तीन मेंबर की एक टीम बनाकर जम्मू के लिए रवाना किया है। स्टेट टीम के साथ भी कॉर्डिनेशन किया गया है।
वहीं, मेरठ के SP सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है-जिले के 4 घायलों के नाम की लिस्ट मिली है, लेकिन उनके पते और नंबर ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं। मेरठ से किसी की मौत की सूचना नहीं है।
योगी बोले- कायराना हमला
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रियों की बस पर हुआ कायराना हमला अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। घायलों का अच्छा इलाज हो, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। अपर मुख्य सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर घायलों के हर मदद के निर्देश दिए हैं।