पैंडमिक का दौर शाहरुख खान के लुक अलाइक रिजवान खान के लिए बहुत भयावक था। कहीं से कोई काम नहीं मिल रहा था। सारी सेविंग्स भी खत्म हो गई थी। प्रेग्नेंट बीवी के इलाज तक के पैसे नहीं थे। नतीजतन उन्हें अपना घर भी बेचना पड़ा था।
तब इस बुरे वक्त में सलमान खान महीसा बन कर आए थे। उन्होंने लुक अलाइक यूनियन के सभी मेंबर्स को राशन के साथ 2500 रुपए भी भिजवाए थे। जिससे कुछ दिन का गुजारा आराम से हो गया था।
बता दें, रिजवान ने मोहब्बतें और चक दे इंडिया जैसी फिल्मों में शाहरुख का बॉडी डबल बनकर काम किया है। साथ ही कई एड फिल्म में भी वे शाहरुख के साथ देखे गए हैं।
‘महामारी में सब कुछ बेचना पड़ा’
द वेब शो दम बिरयानी के हालिया एपिसोड में रिजवान खान ने संघर्ष के दिनों को याद किया है। उन्होंने कहा, ‘ महामारी के दौरान हालात इतने खराब हो गए थे कि मुझे अपना कुछ सामान भी बेचना पड़ा क्योंकि मेरे पास खाने के लिए पैसे भी नहीं थे।
हालांकि अब भगवान की कृपा से मेरे पास 2 BHK फ्लैट है। वो सारी चीजें भी हैं, जो मुझे महामारी के दौरान बेचनी पड़ी थीं।
मुसीबत के वक्त सलमान खान मसीहा बन कर आए। आज भी उनके सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार हूं।
कभी सड़क किनारे ठेले पर काम करते थे रिजवान
रिजवान ने आगे बताया कि एक वक्त ऐसा था कि वे सड़क किनारे ठेलों पर काम करते थे। लेकिन मुंबई आने पर उनकी किस्मत बदल गई।
शाहरुख से मिल चुके हैं
रिजवान शाहरुख से मिल भी चुके हैं। इस मुलाकात के बारे में उन्होंने बताया- मैं उनसे मिलकर घबरा गया था। मुझे रात 2 बजे कॉल आया और बताया गया कि मुझे शाहरुख सर के साथ शूट करना है। मैं दंग रह गया। वे मुझे नाम से जानते थे। मैंने उनके साथ बहुत सारे एड किए हैं। उनके स्टाफ का हर मेंबर मुझे जानता है।
रिजवान ने कहा कि भले शाहरुख के कई लुक अलाइक हैं, लेकिन वे लिस्ट में सबसे पहले रहते हैं। उन्होंने कहा कि वे एकमात्र ऐसे लुक अलाइक हैं, जिन्होंने शाहरुख के साथ काम किया है।